खेल

IND vs NZ 1st T20I Ranchi New Zealand Beats Team India Leads Three Match Series by 1-0 | न्यूजीलैंड ने पहले T20 में टीम इंडिया को हराया, कीवी गेंदबाजों की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज

.- India TV Hindi
Image Source : PTI
न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजों को छकाया और दर्ज की जीत

IND vs NZ 1st T20I: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। रांची में खेले गए इस मुकाबले में सभी भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों की फिरकी में फंसते हुए नजर आए। भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट पॉवरप्ले के पहले तीन ओवर में ही गंवा दिए थे। कुछ हद तक कप्तान हार्दिक पंड्या (21) और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (47) ने उम्मीदें जगाई थीं लेकिन वह भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। इसके बाद अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की दमदार पारी खेली लेकिन यह पारी भारत के काम नहीं आ सकी। 

न्यूजीलैंड की जीत में स्पिनर्स चमके। उनके कप्तान मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। ईश सोढ़ी ने 3 ओवर में 30 रन जरूर दिए लेकिन ऐसा विकेट झटका सूर्या का जिसने मैच पलट दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 19वें ओवर तक लगभग सब ठीकठाक था। न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 149 रन था। इसके बाद 20वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटा दिए और न्यूजीलैंड का स्कोर 176 तक पहुंच गया। डैरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए भी स्पिनर्स का अच्छा योगदान रहा था। वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में महज 22 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। वहीं कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।

भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप

ईशान किशन वनडे में डबल सेंचुरी लगाने के बाद से लगातार आउट ऑफ फॉर्म ही दिखे हैं। यहां भी उन्होंने निराश किया। फिर शुभमन गिल जिन्हें वनडे के बाद अभी टी20 में खुद को साबित करना है वो भी नाकाम दिखे। नए खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी अपने तीसरे मैच में पहली गेंद से हड़बड़ाहट में दिखे लेकिन कुछ कर नहीं पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए। 15 रन पर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद पंड्या और सूर्या ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी।

वाशिंगटन सुंदर का ऑलराउंड कमाल

वाशिंगटन सुंदर भारत की तरफ से आज एकमात्र सफल खिलाड़ी दिखे जिन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने फील्डिंग में एक शानदार डाइविंग कैच भी पकड़ा। इसके बाद बल्ले से भी उन्होंने 28 गेंदों पर दमदार 50 रन बनाए और अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा। पर उनका परफॉर्मेंस बेकार गया और टीम इंडिया यह मुकाबला नहीं जीत सकी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
VIVA99 adalah salah satu deretan daftar situs judi online terpercaya dan paling gacor yang ada di indonesia . VIVA99 situs agen judi online mempunyai banyak game judi slot online dengan jacpot besar, judi bola prediksi parlay, slot88, live casino jackpot terbesar winrate 89% . Mau raih untung dari game judi slot gacor 2022 terbaru? Buruan Daftar di Situs Judi Slot Online Terbaik dan Terpercaya no 1 Indonesia . VIVA99 adalah situs judi slot online dan agen judi online terbaik untuk daftar permainan populer togel online, slot88, slot gacor, judi bola, joker123 jackpot setiap hari