‘किस्मत हो तो अनूप जैसी’, पल भर में बना करोड़पति और अब शुरू किया करोड़ों का बिजनेस
तिरुवनंतपुरम. कभी लोन के लिए दर-दर भटक रहे ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के जीवन को एक लॉटरी ने बदल दिया और उसे पल भर में करोड़पति बना दिया. हालांकि करोड़पति बनने के बाद भी एकदम सरल स्वभाव रखते हैं. 25 करोड़ रुपये की ओणम बम्पर लॉटरी 2022 जीतने वाले केरल के अनूप ने लॉटरी टिकट बेचना शुरू कर दिया है. श्रीवरहम के मूल निवासी अनूप ने पिछले सप्ताह थोडुपुझा में मणक्कड़ जंक्शन पर अपने लॉटरी स्टोर का उद्घाटन किया.
खुद की लॉटरी एजेंसी खोलना चाहते हैं अनूप
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक अनूप अभी पास की लॉटरी एजेंसियों से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं. लेकिन उनकी योजना जल्द ही अपनी खुद की एजेंसी शुरू करने की है. ओणम बंपर लॉटरी विजेता ने बताया कि मातृभूमि लॉटरी उनके जीवन में किस्मत लेकर आई है और इस प्रकार, वह लॉटरी टिकर बेचकर अपना करियर बनाना चाहते हैं. अनूप ने अपनी पत्नी माया के नाम और उनके नाम के पहले अक्षर का इस्तेमाल करके अपने लॉटरी स्टोर का नाम एमए लकी सेंटर रखा है.
लॉटरी जीतने से पहले ऑटोरिक्शा चलाते थे अनूप
बंपर लॉटरी जीतने से पहले अनूप एक ऑटो रिक्शा चालक के रूप में काम करते थे. अपनी जीत के कुछ दिनों बाद उन्होंने अपना रिक्शा चलाना जारी रखा लेकिन अब उनके भाई ऑटोरिक्शा चलाते हैं. टैक्स काटने के बाद अनूप को करीब 12 करोड़ रुपए मिले थे. अनूप ने TJ 750605 नंबर वाला टिकट खरीदा था, जिसे पिछले साल 18 सितंबर को ओणम बम्पर 2022 (BR-87) लॉटरी के पहले पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया गया था. जीत का टिकट तिरुवनंतपुरम में पझावंगडी भगवती एजेंसी द्वारा बेचा गया था.
3 लाख का लोन लेने बैंक गए थे अनूप
पिछले साल केरल बम्पर लॉटरी जीतने से पहले, अनूप शेफ के रूप में काम करना शुरू करने के लिए मलेशिया जाने की योजना बना रहे थे. लॉटरी जीतने की घोषणा से ठीक एक दिन पहले उनके 3 लाख रुपये के ऋण को बैंक ने मंजूरी दे दी थी. जैकपॉट पुरस्कार जीतने के तुरंत बाद, अनूप ने अपने बैंक से कहा कि उसे अब ऋण की आवश्यकता नहीं है और उसने मलेशिया की अपनी यात्रा भी रद्द कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kerala
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 05:40 IST