घर से 130 KM दूर पहुंची लड़की, लगी रोने, फिर 2 युवकों ने अपनों से मिलाया, दिल खुश कर देगी केरल की ये स्टोरी

हाइलाइट्स
केरल में दो युवकों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
घर से दूर पहुंची लड़की को माता-पिता के पास पहुंचाया
पुलिस ने भी की लड़कों की जमकर तारीफ
तिरुवनंतपुरम. केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली एक 18 साल की लड़की अपने घर से निकली. फिर करीब 130 किलोमीटर दूर ट्रेन से कोच्चि पहुंच गई. अपने घर से दूर आकर लड़की परेशान हो गई. उसकी हालत देख मदद करने के लिए दो लड़के सामने आए. फिर युवकों ने लड़की को सुरक्षित अपने माता-पिता के पास पहुंचा दिया. डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक युवकों का नाम विष्णु और सुमिन कृष्णन है. अब दोनों युवकों की ईमानदारी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पलक्कड़ के एक होटल में काम करते हैं.
दोनों ने छुट्टी ली थी और एक शॉपिंग मॉल में घूमने का प्लान बनाया था. युवक भी कोच्चि जाने वाली ट्रेन में सफर कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बच्ची को रोते हुए देखा और कारण पूछा. फिर लड़की ने बताया कि उसका माता-पिता से किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. फिर उसने घर छोड़ दिया. हालांकि इस दौरान उसका फोन लगातार बज रहा था, लेकिन लड़की उसे पिक नहीं कर रही थी.
युवकों ने लड़की को पहुंचाया वापस घर
इसके बाद लोगों युवकों ने उसे समझाया और अपने साथ कोच्चि स्टेशन पर उतरने को राजी कर लिया. फिर उन्होंने लड़की से फोन लिया और उसके माता-पिता को सूचना दी. इस दौरान लड़की के माता-पिता पलक्कड़ के स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे. फिर पलक्कड़ पुलिस अधिकारियों ने युवकों को लड़की को पास के पुलिस स्टेशन ले जाने की सलाह दी. इसके बाद वे लड़की को कलामसेरी पुलिस स्टेशन ले गए. कलामसेरी पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता रात में स्टेशन पहुंचे और लड़की को अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें: Maternity Leave: केरल में 18 साल से अधिक छात्राओं को मिलेंगी 60 दिन की लीव
पुलिस ने भी दोनों युवकों की ईमानदारी की काफी तारीफ की. जब अधिकारियों को पता चला कि युवक छुट्टी लेकर मॉल घूमने निकले थे तो उन्होंने होटल के मालिक को संपर्क किया और दोनों को और एक दिन की छुट्टी देने को कहा. पुलिस ने दोनों के कोच्चि में रहने की भी व्यवस्था की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kerala News, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 20:23 IST