Pakistan PM Shehbaz Sharif asks PM Narendra Modi to hold talks to resolve issue of Kashmir। आखिर आ गया वो दिन! कश्मीर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार पाकिस्तान, पीएम शरीफ देख रहे भारत के वजीर की राह
इस्लामाबाद: कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच की खाई की बड़ी वजह है। लेकिन अब इस मामले के समाधान के लिए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए तैयार हैं और शहबाज ने पीएम मोदी से कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करने को कहा है। शहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और उन्हें एक दूसरे के साथ रहना है।
हमने अपना सबक सीख लिया है: शहबाज
शहबाज ने कहा, ‘यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें और प्रगति करें या एक-दूसरे से झगड़ा करें, और समय और संसाधनों को बर्बाद करें। भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं और इसने लोगों के लिए और अधिक दुख, गरीबी और बेरोजगारी ही लाई है। हमने अपना सबक सीख लिया है और हम शांति से रहना चाहते हैं बशर्ते हम अपनी वास्तविक समस्याओं को हल करने में सक्षम हों।’
भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे: शहबाज
उन्होंने कहा, ‘हम गरीबी को कम करना चाहते हैं, समृद्धि हासिल करना चाहते हैं और अपने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार प्रदान करना चाहते हैं और बम और गोला-बारूद पर अपने संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, यही संदेश मैं प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा कि हम परमाणु शक्तियां हैं, हथियारों से लैस हैं और अगर भगवान न करे कि युद्ध छिड़ जाए तो कौन बताएगा कि क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात का नेतृत्व भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, उन्होंने कहा कि वह भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।