तिरुपति: पति ने महिला को जलाकर मारा, सूटकेस में ठिकाने लगाया शव

जानकारी सामने आई है कि ये पति-पत्नी तिरुपति में अपनी 18 साल की बच्ची के साथ रहते थे. कोविड महामारी के कारण भुवनेश्वरी ऑफिस का काम घर से कर रही थी. वहीं उसका पति श्रीकांत रेड्डी इंजीनियर था. वह एक ऑनलाइन संगठन से जुड़ा था, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता है. फिलहाल वह पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार है.
तिरुपति शहरी क्षेत्र के पुलिस प्रमुख रमेश रेड्डी ने इस बाबत जानकारी दी है कि श्रीकांत को उसके अपार्टमेंट परिसर में एक बड़े सूटकेस के साथ जाते देखा गया. इसके बाद उसे वहां से उसी सूटकेस के साथ निकलते भी देखा गया. उनके अनुसार शव 96 फीसदी जल चुका था. श्रीकांत ने शव को ठिकाने लगाने के मकसद से ही यह सूटकेस खरीदा था.
पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए सैंपल को फॉरेंसिक में भेजा है. पुलिस का कहना है कि भुवनेश्वरी के शरीर के सभी हिस्से जल गए हैं. लेकिन कुछ हड्डियां और खोपड़ी बची है. वहीं श्रीकांत ने पत्नी के बारे में कुछ रिश्तेदारों को बताया था कि वह कोरोना संक्रमण से मर चुकी है. इसके बाद रिश्तेदारों ने उसे खोजने के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाए थे.