Mutual Fund में करते हैं निवेश तो जानिए, डेली, Weekly या मंथली SIP में कौन सबसे फायदेमंद If you invest in Mutual Fund, then know which is most beneficial in Daily, Weekly or Monthly SIP


SIP
Highlights
- मासिक सिप: म्यूचुअल फंड में मासिक रूप से एक निश्चित राशि निवेश की जाती है
- साप्ताहिक सिप: हर हफ्ते एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड योजना में निवेश की जाती है
- डेली सिप: म्यूचुअल फंड में रोजाना एक निश्चित राशि निवेश की जाती है
नई दिल्ली। Share Market में मिलने वाले बंपर रिटर्न ने निवेशकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित किया है। इसका फायदा उठाने के लिए छोटे शहर से लेकर कस्बों तक के लोग ‘सिप’ यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये Mutual Fund में निवेश कर रहे हैं। बीते कुछ सालों में सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश हुआ है। अगर आप भी सिप के जरिये निवेश करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप Daily, weekly या monthly SIP में से किस मोड का चुनाव अधिक रिटर्न पाने के लिए करें।
तीन अहम मोड
-
मासिक सिप: म्यूचुअल फंड में मासिक रूप से एक निश्चित राशि राशि निवेश की जाती है।
-
साप्ताहिक सिप: हर हफ्ते एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड योजना में निवेश की जाती है।
-
डेली सिप: म्यूचुअल फंड में रोजाना एक निश्चित राशि निवेश की जाती है।
डेली सिप: किनके लिए फायदेमंद
डेली सिप वैसे निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है जो किसी कारोबार में हैं या किसी ऐसे पेशे में हैं जिसमें हर दिन आय होती है। अगर फंड का पैसा मिड-कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में लगाया जा रहा है तो डेली सिप पर असर पड़ सकता है। अगर मार्केट बढ़ रहा तो डेली सिप में रिटर्न बढ़ेगा। हालांकि डेली सिप के जरिए लार्ज कैप फंड्स में निवेश पर रिटर्न लगभग स्थिर रहेगा। डेली सिप में मिलने वाला रिटर्न फंड मैनेजमेंट की क्षमताओं पर भी निर्भर करता है तो ऐसे में इससे चुनने से पहले म्युचुअल फंड की रणनीति पर जरूर विचार कर लें।
वीकली सिप: किनके लिए फायदेमंद
साप्ताहिक सिप में मासिक के मुकाबले निवेश की फ्रीक्वेंसी चार गुना रहती है। वीकली सिप ऑप्शन बाजार की छोटी अवधि की अस्थिरता से निपटने में मदद करता है। इससे निवेशकों को मार्केट की टाइमिंग का अंदाजा लगाने के जरूरत नहीं पड़ती है। जब निवेशक साप्ताहिक सिप करता है तो वह थोड़ी रकम लगाता है। इससे मार्केट में सबसे ऊंचे स्तर पर एंट्री करने का जोखिम कम होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुल मिलाकर जब बाजार में बहुत अनिश्चितता होती है तो वीकली सिप आपको ज्यादा यूनिटें खरीदने का मौका देता है। ऐसे में रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग प्रिंसिपल काम करता है।
मंथली सिप: किनके लिए फायदेमंद
मंथली सिप नौकरी पेशा वाले और छोटे निवेशकों के लिए सबसे बेहतरी विकल्प है। मासिक SIP को मैनेज करना आसान होता है। साथ ही टैक्स फाइलिंग और पोर्टफोलियो प्रबंधन में मंथली सिप से सहूलियत मिलती है। वहीं, अगर लंबे समय तक निवेश किया जा रहा है तो डेली, वीकली या मंथली सिप में कुछ खास फर्क नहीं होता है। सभी निवेशकों को एक समान रिटर्न मिलता है।
SIP के फायदे
-
SIP उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो बाजार के जोखिम से बचना चाहते हैं।
-
SIP के जरिए छोटी रकम के साथ नियमित किश्तों में निवेश कर सकते हैं।
-
SIP में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद होती है।
-
SIP के जरिये निवेश का फायदा यह है कि बाजार के उतार-चढ़ाव का खास असर नहीं पड़ता है।
-
SIP पॉज करने की भी सुविधा आप पैसे नहीं होने पर ले सकते हैं। बाद में फिर से शुरू कर सकते हैं।