Bus attack in Syria kills 10 and 52 terrorists arrested सीरिया में बस पर हुए हमले में 10 की मौत, 52 आतंकवादी गिरफ्तार


प्रतीकात्मक फोटो
10 killed in Syria Terrorist Attack:पूर्वी सीरिया में शुक्रवार को तेल उद्योग के कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने राकेट से हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में बस के परखच्चे उड़ गए। कई लोगों की गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। हमले के बाद चीख-पुकार मच गई।
सरकार ने बताया कि उत्तर में सीरियाई कुर्द के नेतृत्व वाली सेना ने घोषणा की कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के ‘स्लीपर सेल’ के खिलाफ एक अभियान में 52 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। सीरिया के पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, रॉकेट पूर्वी दीर अल-जौर प्रांत में अल-तैम गैस क्षेत्र में गिरा। इस हमले की जिम्मेदारी का तत्काल किसी ने दावा नहीं किया लेकिन ब्रिटेन के एक युद्ध निगरानी समूह ‘ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले के पीछे ‘आइएस’ का हाथ है।
ऑब्जर्वेटरी ने रॉकेट हमले से मरने वालों की संख्या भी अधिक होने की सूचना देते हुए कहा कि कम से कम 12 कर्मचारी मारे गए। अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक बलों ने शुक्रवार को यह भी कहा कि उनके छापे ने कथित तौर पर नए साल की पूर्व संध्या पर हमले की योजना को विफल कर दिया। बलों के एक बयान में कहा गया है कि आइएस आतंकवादी रिहायशी इलाकों और खेतों में छिपे हुए थे।