HPSSC JOA-IT Paper Leak: जूनियर ऑडिटर-कम्प्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के पेपर भी लीक, आयोग का चपरासी करता था सेंटिंग

हाइलाइट्स
विजिलेंस टीम ने मां-बेटे सहित कुछ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कांड की मुख्य आरोपी महिला कर्मचारी आयोग में ही तैनात थी.
. अभिलाष कुमार गांव टिहरा, सुजानपुर, हमीरपुर ने यह शिकायत दी थी.
शिमला. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर के जूनियर ऑफिस असिस्टेट-आई (JOA-IT Paper Leak) पेपर लीक कांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब जानकारी सामने आई है कि इस एग्जाम के अलावा, दो अन्य और एग्जाम के पेपर भी लीक हुए हैं. दोनों एग्जाम के प्रश्न पत्र महिला कर्मचारी के घर से बरामद हुए हैं. फिलहाल, विजिलेंस टीम ने मां-बेटे सहित कुछ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. कांड की मुख्य आरोपी महिला कर्मचारी आयोग में ही तैनात थी.
शिमला में मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में प्रेस वार्ता की. सीएम ने पीटरहॉफ में मीडिया से बातचीत में कहा कि पीसी एक्ट की धारा-7 और भारतीय दंड संहिता की धारा 420/120बी के अन्तर्गत पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हमीरपुर में एफआईआर दर्ज की है.
अभिलाष कुमार गांव टिहरा, सुजानपुर, हमीरपुर ने यह शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि संजय (संजीव कुमार) ने आश्वस्त किया था कि वह ढाई लाख रुपये में जेओए-आईटी) का प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाएगा. शिकायतकर्ता ने बताया कि दलाल संजय (संजीव) ने उसे विश्वास में लेते हुए बताया कि उसने स्वयं भी 185 में से 170 अंक प्राप्त कर जेओए (आईटी)-2021 की परीक्षा पास की थी. यह सूचना मिलने पर पुलिस दल ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की वरिष्ठ सहायक और आरोपी उमा आजाद के घर पर छापामारी की, जहां कि शिकायतकर्ता को प्रश्नपत्र सौंपने के लिए ले जाया गया था. छापामारी के दौरान वहां से प्रश्नपत्र बरामद किया गया और 06 आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया.
कौन-कौन हैं आरोपी
विजिलेंस ने आरोपी महिला उमा आजाद, गांव बड़ई, करोट, सुजानपुर, निखिल कुमार आजाद (महिला का बेटा), संजीव कुमार उर्फ संजय, पुत्र गांव कंद्रोइया, नादौन, जिला हमीरपुर, नीरज, गांव बागना, बासाधार, ठियोग, शिमला, अजय शर्मा और सरकाघाट की युवती तनु शर्मा को गिरफ्तार किया है. विजलेंस सूत्रों के अनुसार, आयोग में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उम्मीदवारों से पैसा लेकर उन्हें पास करवाता था. एक अन्य सूत्र के अनुसार एक विशेष परीक्षा केन्द्र से ही अधिक संख्या में उम्मीदवारों का चयन किया गया. इन शिकायतों का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने भी जेओए(आईटी) पोस्ट कोड नंबर 962 से संबंधित लिखित शिकायत दी है।
घर में मिले अगले एग्जाम के पेपर
सीएम सुक्खू ने बताया कि घर की तलाशी के दौरान 6.40 लाख रुपये कैश, आई एक्ट की धारा-27 के तहत 1.50 लाख रुपये केश, प्रश्न पत्रों के 03 सेट मिले हैं. ये प्रश्न पत्र जूनियर ऑडिटर परीक्षा (तिथि अभी घोषित नहीं), कम्प्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा के हैं. यह परीक्षा नए साल पर एक जनवरी 2023 को होनी थी. बरामद किए गए सभी प्रश्न पत्रों को सत्यापित किया गया है और वे सही पाए गए हैं. फिलहाल, सभी आरोपियों को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

विजिलेंस टीम ने मां-बेटे सहित कुछ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इन पेपर में मिली गड़बड़ी की शिकायतें
सतर्कता ब्यूरो के मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतें मिली हैं.सतर्कता ब्यूरो के पास व्हट्सऐप और वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से पिछले कुछ समय में हुई परीक्षाओं के संचालन में गड़बड़ियों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई हैं. अभी तक अन्य परीक्षाओं से सम्बन्धित 04 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. दो शिकायतें पोस्ट कोड नंबर 915 में गड़बड़ियों से संबंधित हैं और अन्य शिकायत जेओए(आईटी) पोस्ट कोड 817 से संबंधित है. चौथी शिकायत में सहायक अधीक्षक जेल परीक्षा, जेल वेलफेयर ऑफिसर हॉस्टल वार्डन, सहायक खनन निरीक्षक, स्टोर कीपर, ट्रैफिक इन्सपेक्टर, जेई सिविल भाषा अध्यापक की भर्ती प्रकिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.

छापामारी के दौरान वहां से प्रश्नपत्र बरामद किया गया और 06 आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया.
एसआईटी कर रही जांच
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग में भर्तियों से संबंधित गड़बड़ियों के बारे में जांच के लिए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय द्वारा विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) का गठन किया गया है. इसमें जी. शिवा कुमार, आईपीएस, उप पुलिस महानिरीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे हैं. साथ ही अंजुम आरा, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, एसआर, कैलाश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, एसआईओ दक्षिणी रेंज, राहुल नाथ, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, सीआर और अजय जरीन, पुलिस उपाधीक्षक कुल्लू, मध्य क्षेत्र में और बलबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, एनआर और अभिमन्यु वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा, उत्तरी क्षेत्र में इनकी सहायता करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal election, Himachal pradesh news, Paper Leak, Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 08:19 IST