Jan Aakrosh Yatra: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने गहलोत सरकार को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप

हाइलाइट्स
गहलोत सरकार में राजस्थान केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछड़ा
भाजपा की जन आक्रोश यात्रा कांग्रेस के कुशासन के विरुद्ध जनता का शंखनाद
जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री (Union Jal Shakti Minister) गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि विकास के मामले में राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के शासन में निचले पायदान पर आ गया है. पिछली भाजपा सरकार (BJP Government) में जो प्रदेश हर योजना में देशभर में ऊपर से पहले-दूसरे नंबर पर रहता था, अब वह नीचे से दूसरे-तीसरे नंबर पर आने लगा है. जोधपुर के भोपालगढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए शेखावत ने गहलोत सरकार पर खुलकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने यूरिया के दाम नहीं बढ़ाए. बढ़ती लागत सरकार ने खुद वहन की, लेकिन इसका असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया. आपूर्ति में भी कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन प्रदेश में किसान यूरिया के लिए लाइन में लगे हैं. उनके साथ धोखा हो रहा है. शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने इस प्रदेश को बीमारू की श्रेणी में ला खड़ा किया है.
राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा का GK का पेपर हुआ लीक, 10-10 लाख रुपये में बिका, 4 आरोपी गिरफ्तार
आपके शहर से (जयपुर)
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की
शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर काम किया. पहले की सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था. आयोग ने भूमि सुधारों, किसान की लोन की सीमा बढ़ाने, आय के वैकल्पिक साधन बढ़ाने और समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना तक बढ़ाने सहित ग्यारह सिफारिशें की थीं. ये सभी सिफारिशें मोदी सरकार ने लागू कीं. दुर्भाग्य से पूरे देश में समर्थन मूल्य पर बाजरे और मूंग की खरीद हो रही है, केवल राजस्थान में नहीं हो रही.
बेरोजगारों के साथ किया धोखा
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है. कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में युवकों को साढ़े तीन हजार का भत्ता देने का वादा किया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया. सरकार ने पेपर लीक माफिया को संरक्षण दिया. आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. यह सरकार लाखों बेरोजगारों को सड़क पर धकेलने का काम कर रही है. शेखावत ने कहा कि प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल दिए, लेकिन उनमें शिक्षक ही नहीं हैं. स्कूल-कालेजों में 20-30 प्रतिशत तक पद खाली हैं.
प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े
शेखावत ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं पर इतने अत्याचार और अपराध हुए हैं कि आज इस प्रदेश की पहचान ही बदल गई. जो प्रदेश शौर्य, बलिदान और पद्मिनी के जौहर से पहचाना जाता था, उसकी पहचान आज महिलाओं के साथ सर्वाधिक अपराध वाले प्रदेश की बन गई है. उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि राजस्थान में करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर में दंगे हुए. इस सरकार ने तुष्टीकरण की नीति के चलते जांच और मुआवजे में भेदभाव किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 16:52 IST