Fine Art : ये आंखें बोलती हैं… ये कौन चित्रकार है? जिसकी तस्वीरों की आंखों में कुछ महके हुए-से राज हैं

उदयपुर. ये बोलती आंखें इन तस्वीरों की जान हैं. जो भी इन तस्वीरों को देखता है, इन आंखों के हाव भाव और अभिव्यंजनाओं में खो जाता है. ये चित्र राजस्थान के उदयपुर शहर के रहने वाले एक ऐसे चित्रकार ने रचे हैं, जो न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं. इनकी अनूठी चित्रकारी को कई सम्मान भी मिल चुके हैं. उदयपुर शहर के रहने वाले अब्बास बाटलीवाला पेशे से तो व्यापारी हैं, लेकिन अपने हुनर को हमेशा तवज्जो देते रहे तो आज एक मुकाम हासिल कर चुके हैं.
शहर की मंडी की नाल में अब्बास बाटलीवाला की ड्राई फ्रूट्स की दुकान है और यहां दिन में कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. अब्बास यहां आने वाले ग्राहकों से ही व्यापार के ज़रिये अपने आर्ट के लिए आईडिया भी खोजते रहते हैं. अब्बास का अपने चित्रों को खाजने और कैनवास पर उतारने का यह सिलसिला काफी दिलचस्प है क्योंकि उनकी तस्वीरों में ग्रामीण पृष्ठभूमि खास तौर से झलकती है.
अब्बास की पेंटिंग्स में आंखें खास तौर से उभरकर आती हैं. एक तरह से कहा जा सकता है कि उनकी पेंटिंग्स में एक्सप्रेशन आंखों से ही होता है. उन्होंने बताया कि उदयपुर में मोलेला आर्ट के ज़रिए उन्हें यह आइडिया मिला था. ऐसी तस्वीरों से प्रभावित होने के बाद से ही उन्होंने अपनी पेंटिंग्स में आंखों को केंद्र में रखना शुरू किया. अब्बास बताते हैं परिवार शुरू से व्यापार में रहा, लेकिन अपने शौक को मैंने कभी नहीं छोड़ा. किसी को कुछ पाना है तो लगातार प्रयास और फोकस करना चाहिए.
अब्बास बाटलीवाला बताते हैं कि उनकी तस्वीरों के लिए डिमांड आती है, तो वह लोगों को उपलब्ध करवाते हैं. अगर आप भी उनकी तस्वीरों के लिए आर्डर देना चाहते हैं, तो उनके मोबाइल नंबर 98291 17914 पर संपर्क कर सकते हैं.
अब्बास बाटलीवाला ने स्वतंत्र चित्रकार के रूप में करियर बनाया है. इन्होंने राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर कई पुरस्कार जीते हैं. दिल्ली, मुंबई के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कला गतिविधियों में कई शो में वह शामिल हो चुके हैं. 7वीं अंतर्राष्ट्रीय त्रैवार्षिक-भारत, 6ठीं एशियाई कला द्विवार्षिक-बांग्लादेश में उन्होंने शिरकत की. इंडिया मंथ-रॉटरडैम और मुंबई में उनकी कृतियां रहीं. देश और विदेश के प्रतिष्ठित संग्रहों में वह रहे हैं. जयपुर में राजस्थान राज्य ललित कला अकादमी और नई दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट और ललित कला अकादमी में उनकी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लग चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 10:24 IST