california twins born 15 minutes apart in two different years

कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्म लेने वाले जुड़वा भाई-बहन (Twin brother-sister) इस वक्त पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल भाई-बहनों के जन्म के बीच महज 15 मिनट का अंतर था लेकिन ये दो वर्षों यानी 2021-2022 में तब्दील हो गया. अब भले ही ये दोनों जुड़वा हैं लेकि दोनों के जन्म का साल अलग-अलग हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया (California) के एक अस्पताल में फातिमा मेड्रिगल नाम की महिला ने 31 दिसंबर 2021 की रात 11:45 पर पहले बेटे अलफ्रेडो को जन्म दिया. इसके ठीक 15 मिनट यानी रात के 12 बजे बेटी आयलिन का जन्म हुआ. आयलिन के जन्म का वर्ष 2022 है.
परिवार के फैमिली डॉक्टर का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे उत्साहजनक और रोचक केस था. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मां फातिमा ने एक स्टेटमेंट जारी कर इसके बारे में बताया है. उन्होंने लिखा है कि वो दोनों बच्चों के जन्म पर बेहद खुश हैं, साथ ही जन्म का वर्ष अलग होने पर हैरत में हैं.
ये भी पढ़ें: चिंताजनक नहीं है फ्रांस में मिला नया कोविड वैरिएंट, जानें टॉप एक्सपर्ट की राय
विरला मामला
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक देश में हर साल 120000 जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. ये कुल पैदा होने वाले बच्चों की संख्या का 3 फीसदी है. वहीं नैटिविडाड मेडिकल सेंटर ने कहा है कि 20 लाख बार में एक बार ऐसा होता है जब जुड़वा बच्चों का जन्म अलग-अलग वर्षों में हो. नैटिविडाड ही वो अस्पताल है जहां पर अलफ्रेडो और आयलिन का जन्म हुआ है.
क्या बोलीं डॉक्टर
बच्चों को जन्म देते वक्त मां फातिमा का खयाल रख रही डॉक्टर एना इब्रिल ने कहा है- इन बच्चों को सुरक्षित दुनिया में लाने में मदद करने में मुझे बेहद खुशी हुई. ये अविस्मरणीय अनुभव है जिसका मैं हिस्सा बनी.
दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ
बता दें कि दोनों ही बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जन्म के वक्त अलफ्रेडो का वजन करीब सवा तीन किलो था और बहन आयलिन का वजन 3 किलो था. इन दोनों से पहले फातिमा और उनके पति को तीन बच्चे और हैं. परिवार में दो लड़कियां और एक लड़का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |