राष्ट्रीय
रोडवेज GM की पहल: घायल गाय देख बनाया NGO, अब तक जुड़े 650 मेंबर, 1 रुपये रोज करते हैं दान

Panipat Roadways GM Initiative: जीएम का कहना है कि इस एनजीओ को शुरू करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ गोसेवा करना ही है. इस फंड को कोई भी गलत या अपने निजी काम के लिए प्रयोग नहीं कर सकता है. इसलिए इस एनजीओ को रजिस्टर्ड करवाया है, पूरा लेनदेन ऑनलाइन ही होगा. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस एनजीओ से जुड़ने के लिए पानीपत रोडवेज डपो से फार्म लेकर अप्लाई कर सकते है.