भाई के साथ मछली पकड़ने गया था, 40 लाख रुपये की लॉटरी जीत कर लौटा | US man wins $50,000 lottery prize while on fishing trip, 80 lakhs in Indian rupees


प्रतीकात्मक तस्वीर।
न्यूयॉर्क: दुनिया में रोज करोड़ों लोग लॉटरी पर पैसा लगाते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो बड़ा इनाम जीत पाते हैं। कई लोग जहां इस खेल में अपना सबकुछ लुटा बैठते हैं, वहीं तमाम ऐसे भी हैं जिनकी किस्मत साथ दे जाती है और वे बड़ा इनाम जीत जाते हैं। अमेरिका के मिसौरी के एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। यह शख्स अपने भाई के साथ मछली पकड़ने गया था, लेकिन जब घर वापस लौटा तो 40 लाख रुपये की लॉटरी जीत चुका था।
गैस स्टेशन से खरीदा लॉटरी का टिकट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसौरी का यह शख्स अपने भाई के साथ मछली पकड़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में वह एक गैस स्टेशन पर रुका और वहीं से एक स्क्रैच-ऑफ लॉटरी टिकट खरीदा। मिसौरी लॉटरी ने इस शख्स के नाम का तो खुलासा नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह ग्रैंडव्यू में जिप्स फ्यूल एक्सप्रेसो स्टेशन पर अपनी कार में गैसोलीन (पेट्रोल) डलवाने के लिए रुका था। वह स्टोर में गया और वहां उसने डेक द हाल्स का एक स्क्रैच ऑफ टिकट खरीद लिया।
‘मैं कभी-कभी लॉटरी खरीद लेता था’
लॉटरी जीतने वाले शख्स ने कहा कि वह कभी-कभी लॉटरी खरीद लेता है, और उसने उस दिन भी एक लॉटरी खरीदी थी। जब उसने टिकट को स्क्रैच किया तो पता चला कि उसपर 50 हजार डॉलर या करीब 40 लाख रुपये का इनाम है। उसने कहा कि मैं इनाम जीतने पर हैरान था और जीसस को शुक्रिया कहकर स्टोर से निकल आया। लॉटरी जीतने वाले शख्स ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह जीती गई रकम को कहां खर्च करेगा।