Stock Market हल्की मजबूती के साथ खुला, Sensex 197 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी Stock market opens with slight strength, Sensex rises 197 points, Nifty also rises
Stock Market की आज मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 197.16 अंक चढ़कर 61,616.12 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 61.05 अंक की तेजी के साथ 18,305.25 अंक पर पहुंच गया है। बाजार में तेजी लौटने के बाद बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई 42,600 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, सिर्फ TECHM, HINDUNILVR, M&M और ITC में गिरावट है। अगर, वैश्विक बाजार का मूड देंखे तो अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। आज के शुरुआती कारोबार में डिफेंस स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में तेजी लौटी
वैश्विक बाजार में भी तेजी लौटी है। अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी में एक फीसद से अधिक उछाल के साथ कल बंद हुए थे। डाऊ जोंस मंगलवार को 1.18 फीसद या 397 अंकों की उछाल के साथ 34098 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी भी 1.36 फीसद या 53 अंक ऊपर 4003 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं, आज के कारोबार को देखें तो सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी ऑटो, मेटल और मीडिया सेक्टर में दिख रही है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर भी 0.5 फीसदी का उछाल दिख रहा है।
चढ़कर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया था। बीएसई सेंसेक्स 274.12 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,418.96 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.25 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,244.20 अंक पर बंद हुआ था। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि आगे अमेरिकी बाजार से स्थानीय बाजार को दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा, नवंबर महीने के लिए एक्सपायरी पहले तेज गतिविधियां देखने को मिल सकती है। हमारा सुझाव है कि निवेशक शेयर केंद्रित रुख अपनाये और उन क्षेत्रों पर ध्यान दें जिन्होंने हाल की गिरावट में मजबूती दिखाई है।