आतंकवाद मामले में शोपियां और पुलवामा में छापेमारी, बरामद हुए अहम दस्तावेज

हाइलाइट्स
जम्मू कश्मीर पुलिस की राज्य जांच इकाई ने बुधवार को शोपियां और पुलवामा में छापेमारी की.
आतंकवाद अनुकूल माहौल को ध्वस्त करने के निरंतर प्रयास के तहत छापेमारी की गई.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की राज्य जांच इकाई (State Investigation Unit) ने एक आतंकवाद मामले के सिलसिले में बुधवार को शोपियां (Shopian) एवं पुलवामा (Pulwama) जिलों में तीन स्थानों पर छापे मारे. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआईयू (SIU) ने आतंकवाद अनुकूल माहौल (इकोसिस्टम) को ध्वस्त करने के अपने निरंतर प्रयास के तहत दक्षिण कश्मीर (Kashmir) में शोपियां एवं पुलवामा में छापे मारे एवं तलाशी की. उन्होंने कहा कि शोपियां के जैनपुरा में दो स्थानों पर तथा पुलवामा में नैना भटपुरा गांव में एक संदिग्ध स्थान पर एसआईए टीम ने छापे मारे.
उन्होंने बताया कि संबंधित अदालत से तलाशी वारंट हासिल कर लिये गये थे. उनके अनुसार तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरणों समेत अहम दस्तावेज बरामद हुए. बता दें कि इससे पूर्व बीते शुक्रवार को एनआईए ने 13 जगहों पर छापेमारी की थी. टेरर फंडिंग मामले में यह छापेमारी की गई थी. एजेंसी की अलग-अलग टीम बीते शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ कश्मीर घाटी में 12 जगहों पर जम्मू शहर में एक जगह पर दबिश दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसी की टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया था, जो कि कश्मीर संभाग के जिला कुलगाम का रहने वाला बताया गया था. अधिकारी जम्मू के पीर मिठ्ठा पुलिस थाने में पूछताछ भी की. वहीं एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के एक स्वयंभू कमांडर को 15 साल के कारावास की सजा सुनायी.
पुलिस ने यह जानकारी दी,जम्मू कश्मीर प्रदेश अन्वेषण एजेंसी द्वारा की गयी जांच के आधार पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) अदालत ने प्रतिबंधित संगठन के जिला कमांडर आमिर नबी वाघे उर्फ अबू कासिम को दोषी ठहराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu kashmir, Terrorist
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 01:02 IST