Video: बिस्किट पर चल रही थी चींटियां, महिला जीरा समझकर खा गई, देखें आगे क्या हुआ

बिस्किट्स और कूकीज पर दिखाए देने वाले ड्रायफ्रूट्स और कई तरह के सीड्स सभी को ललचाते हैं. ये कुरकुरे और क्रिस्पी बिस्कुट खाने में हमेशा टेस्टी होते हैं. हम चाय और कॉफी के साथ अक्सर इन्हें खाते हैं या फिर जब भी हमें भूख लगती है तो बस इन्हें खाना पसंद करते हैं. लेकिन बिस्किट को खाने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि क्या वे खराब तो नहीं है. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक महिला भूल से ऐसे बिस्किट खा गई कि बाद में पछताने लगी और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video on Social Media) होने लगी.
इस महिला ने गलती से ऐसे बिस्किट खा लिए, जिनके ऊपर काफी चींटियां थीं. दरअसल महिला को यह लगा कि बिस्किट के ऊफर सीड्स हैं और वह यह नहीं भांप पाई कि ये सीड्स नहीं बल्कि चीटियां हैं.
इंस्टाग्राम यूजर @brotherhq द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बैठी है और अपनी ड्रेस पर काम कर रही है. जैसे ही वह वीडियो रिकॉर्ड करती है तो रोते हुए और चींटियों से ढके बिस्कुट की ओर इशारा करती है. इस वीडियो में उसने लिखा कि, “मुझे लगा कि बिस्किट के ऊपर लगे वे बीज हैं, मैं पहले ही दो खा चुकी हूं.
इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 40 लाख से ज्याद व्यू और 1 लाख 35 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए. इनमें से एक यूजर ने लिखा, ‘बस थोड़ा सा प्रोटीन है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “मैंने सोचा था कि यह पहले चूहे का शिकार था, इसलिए कम से कम यह और भी बुरा हो सकता था. वहीं कई यूजर्स ने अपने बुरे अनुभव भी शेयर किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram video, Viral video