40 दिन के भीतर देश में फैल सकता है कोरोना! IMA प्रमुख ने दी चेतावनी

हाइलाइट्स
गोरखपुर आईएमए प्रमुख ने कोरोना को लेकर चेतावनी दी है.
गोरखपुर आईएमए प्रमुख डॉ. शिवशंकर शाही ने कहा कि भारत के लिए आने वाले 40 दिन अहम हैं.
नई दिल्ली. कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association), गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ शिवशंकर शाही (Dr. Shivshankar Sahi) ने कोरोना (Corona) के प्रति चेताया है. गुरुवार को उन्होंने देश के नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया क्योंकि वायरस (VIRUS) के फैलने को लेकर आने वाले 40 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जब चीन में पहली लहर में कोरोना फैल रहा था, तब हमने वायरस को गंभीरता से नहीं लिया. हमें आने वाले 40 दिनों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने का किया आग्रह
उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) फॉलो करने का आग्रह किया. आईएमए प्रमुख (IMA Chief) ने कहा, ‘शुरुआत में हम सभी वायरस (Virus) के बारे में नहीं जानते थे. लेकिन हम लोग इस बात से जागरुक हो गए हैं कि वायरस (Virus) किस तरह अपना स्वरूप बदल रहा है. उसके हिसाब से हमें काम करना होगा.
फेस मास्क लगाने की अपील
डॉ. शाही ने लोगों को फेस मास्क (Face Mask) लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) फॉलो करने का अनुरोध किया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नए साल के मौके पर सेलिब्रेशन के दौरान खास सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है. इसलिए भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने के दौरान और रेस्टोरेंट में जाते वक्त सावधानी बरतनी होगी.
आने वाले 40 दिन भारत के लिए अहम
बुधवार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के सूत्रों ने बताया कि आने वाले 40 दिन भारत के लिए बहुत ही गंभीर हैं. जनवरी के मध्य दिनों में कोरोना के मामले भारत में बढ़ सकते हैं. बता दें कि दुनिया के कुछ देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड पर हैं. हाल ही में भारत के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Covid Hospital Mock Drill) किया गया था.
केंद्रीय मंत्री ने फार्मा कंपनियों के साथ की थी बैठक
साथ ही पीएम मोदी (Pm Modi) ने भी समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने और मास्क लगाने का अनुरोध किया था. हाल ही में कोरोना के नए सब-वेरिएंट के कई मामले भारत में मिल चुके हैं, जिसकों लेकर सरकार चिंतित है. गुरुवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फार्मा कंपनियों के साथ बैठक की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Gorakhpur news, IMA President
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 22:15 IST