IND vs NZ Hardik Pandya big statement on Team India before T20 series | टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया पर बड़ा बयान


hardik Pandya
IND vs NZ T20I Hardik Pandya : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों टीमों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, अब आपस में ये टीमें भिड़ती हुई नजर आएंगी। पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी, वहीं इसके बाद तीन वन डे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में काफी बदलाव भी देखने के लिए मिलेंगे, क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर केएल राहुल भी इसमें शामिल नहीं हैं। इसीलिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई है, वहीं वन डे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को दी गई है। हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस बीच सीरीज शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान सामने आया है।
Hardik Pandya and Vikram Rahaur
हार्दिक पांड्या बोले, खिलाड़ियों के पास टीम में जगह मजबूत करने का पूरा मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या ने कहा कि कि 2024 टी20 विश्व कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा। हार्दिक पांड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि विश्व कप के प्रदर्शन से निराशा है, लेकिन हम प्रोफेशन हैं और इससे उबरना होगा। हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा। अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। अगला टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ऐसी संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी होगी। हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगले टी20 विश्व कप में अभी दो साल हैं। हमारे पास नई प्रतिभाएं तलाशने के लिये समय है। काफी क्रिकेट खेली जाएगी और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे।
Hardik Pandya
नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
उन्होंने कहा कि रोडमैप अभी से शुरू होता है लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी है। हमारे पास काफी समय है तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे। फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें। भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे। हार्दिक पांड्या ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है, वे भी डेढ दो साल से खेल रहे हैं। उन्हें काफी मौके दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। उनके लिए काफी रोमांचित हूं। नए खिलाड़ी नई ऊर्जा, नया रोमांच। उन्होंने कहा कि कइयों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे चयन का दावा पुख्ता कर सकेंगे। भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा था कि भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद कुछ हासिल नहीं किया है और सीमित ओवरों के इतिहास में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में हमेशा नाकाम रही है। इस बारे में पूछने पर पंड्या ने कहा मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। खराब खेलने पर लोग आलोचना करेंगे ही जिसका हम सम्मान करते हैं। खेल में हर कोई बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करता है। हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
(PTI inputs)