अंतरराष्ट्रीय

G20 Summit Indonesia bali Live updates pm modi india joe biden united states xi jinping china rishi sunak britain france | जी-20 शिखर सम्मेलन पीएम मोदी ऋषि सुनक जो बाइडेन शी जिनपिंग इंडोनेशिया बाली

Narendra Modi, G20 Summit- India TV Hindi News
Image Source : AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी-20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कई द्विपक्षीय मुलाकातों का कार्यक्रम है। समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से अनौपचारिक मुलाकात की थी। मंगलवार को डिनर के वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच भी अनौपचारिक मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं से हाथ मिलाया और काफी देर कर आपस में बात की।

G-20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े हर बड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें:

Latest World News

Live updates :G20 Summit Indonesia Live 16 November

Refresh


  • 8:09 AM (IST)
    Posted by Pankaj Yadav

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने G-7 नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई

    बाली में हो रहे G-7 देशों की बैठक जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड में हुए हमले को लेकर G-7 देशों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि पोलैंड में क्या हुआ है इसका पता लगाया जाएगा।