चीन में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, शंघाई में 7 दिन में 5 लाख केस, कई शहरों में टेस्टिंग जारी

बीजिंग: कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए चीन (Corona Cases in China) जीरो कोविड पॉलिसी की नीति पर काम कर रहा है. इसके तहत लॉकडाउन (Lockdown) समेत अन्य सख्त प्रतिबंध कई शहरों में जारी हैं. बीजिंग में लॉकडाउन के बीच बड़े स्तर पर कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. शहर के सबसे बड़े 30 लाख की आबादी वाले जिले चाओयांग में हजारों लोग बुधवार को बारिश के बीच दूसरे दौर का कोरोना परीक्षण कराने पहुंचे.
बीजिंग के करीब 2 करोड़ से ज्यादा आबादी का शनिवार तक तीन बार परीक्षण किया जाएगा. क्योंकि शहर के अधिकारी शंघाई जैसी स्थिति बचना चाहते हैं. जहां एक सप्ताह के अंदर लॉकडाउन के बावजूद, 5 लाख कोविड -19 केस दर्ज किए गए, जबकि 48 लोगों की मौत हो गई. चीन में बड़े स्तर पर 16 जिलों के 12 शहरों में टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बीजिंग में शुक्रवार से अब तक 130 से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें मंगलवार को दर्जनों केस सामने आए. बीजिंग में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संक्रमण का नया विस्फोट एक स्कूल, मजदूर और टूर समूह से संबंधित लोगों के कारण हुआ. बीजिंग शहर के अधिकारियों ने बताया कि, करीब 2 करोड़ स्वैब सैंपल टेस्टिंग के लिए कलेक्ट किए जा चुके हैं.
शरीर के अब इस अंग पर हमला कर रहा कोरोना! डॉक्टर्स बोले- कई मरीजों में दिखे ये लक्षण
बीजिंग के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा; चीन में बड़े पैमाने पर परीक्षण अभियानों के तहत एक ही ट्यूब में एक साथ कई नमूनों का परीक्षण किया जाता है. अब तक करबी 12 ट्यूबों का टेस्ट पॉजिटिव रहा.
वहीं बीजिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बड़े सार्वजनिक समारोहों को रोकने के लिए प्रसिद्ध योंगहे मंदिर, जिसे लामा मंदिर के रूप में जाना जाता है और नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स सहित कई सांस्कृतिक स्थलों को बंद कर दिया है.
बता दें कि चीनी में बुधवार को 1,818 लोकल ट्रांसमिटेड कोविड -19 मामलों की पुष्टि हुई. जिनमें से 1,606 शंघाई से थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: China, Coronavirus, Omicron variant