Share Market की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 400 उछलकर 61 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी अच्छी तेजी share market Strong start Sensex jumped 400 to open beyond 61 thousand, Nifty also rose well


Share Market की आज मजबूत शुरुआत हुई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछलकर लंबे समय के बाद 61 हजार के पार निकल गया है। बीएसई सेंसेक्स 412.75 अंक की तेजी के साथ 61387.80 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 136 अंक चढ़कर 18245 अंक पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स की बात करें तो बैेंकिंग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल SBIN, AXISBANK, HDFCBANK, ICICIBANK, TITAN, WIPRO, TATASTEEL और टीसीएस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 990.51 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी 330.35 अंक यानी 1.85 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था। ऐसे में इस हफ्ते में भी अच्छी तेजी का अनुमान एक्सपर्ट लगा रहे हैंं। विदेशी निवेशक एक बार फिर से भातरीय बाजार की ओर लौटे हैं। भारतीय बाजारों से निकासी करने वाले विदेशी निवेशकों ने नवंबर के पहले हफ्ते में जोरदार वापसी करते हुए घरेलू इक्विटी बाजारों में 15,280 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की है।
वैश्विक बाजार से मिलेजुले संकेत
अगर वैश्विक बाजार की बात करें तों ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। SGX NIFTY भी करीब 0.50 फीसदी ऊपर दिख रहा है। वहीं, US FUTURES दबाव में दिख रहा है। हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 18261-18326 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18388-18410/454 पर है। इसका पहला बेस 18181-18139 पर और दूसरा बड़ा बेस 18090-18050 पर है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 41570-41690 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 41840-42010 पर है। कुल मिलाकार बाजार में अच्छी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।