कुंज बिहारी की आरती का नया अंदाज़ हो रहा है वायरल, Video देखकर आ जाएगा मज़ा

सोशल मीडिया पर एक से एक शानदार, अतरंगी और अनोखे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. नाच-गाने की प्रतिभा से भरपूर भी ढ़ेरो लोग दिखाई देते हैं. गाना चाहे जैसा हो, या फिर हो केवल धुन पर थिरकता एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने को मिल जाता है. लेकिन क्या कभी आपने डांस का भक्ति और मस्ती की जुगलबंदी देखी है? उम्मीद है कि जवाब ना में ही होगा. तो कुंज बिहारी की आरती पर ये लड़के-लड़कियों का ये मज़ेदार चादर डांस ज़रूर देखना चाहिए.
इंस्टाग्राम wanderworldholidays पर शेयर वीडियो में ट्रेन में ‘आरती कुंज बिहारी’ की धुन पर इतना ज़बरदस्त डांस देखने मिला कि खूब मज़ा आएगा. करीब 15 दोस्तों की टोली ने ऐसा चादर डांस किया कि वायरल हो गया भक्ति का अनोखा अंदाज़. 4 लाख से ज्यादा लाइक मिले.
आरती का ऐसा अनूठा रूप देख झूम उठेंगे आप
वायरल वीडियो ट्रेन की बोगी का है जहां करीब 15 की संख्या में कुछ लड़के लड़कियां गले में सफेद चाहर डालकर बैठे हैं. ट्रेन की ज़मीन से लेकर अगल-बगल होते हुए सबसे ऊपर की बर्थ तक में बैठें लोगों ने आरती कुंज बिहारी की बजते ही जो डांस स्टेप चालू किया उसने सभी का ध्यान खींच लिया. गले सफे चादर और आंखों पर चढ़ा काला चश्मा जहां वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था वहीं आरती की धुन पर एक साथ, एक जैसा स्टाइल और स्टेप बेहद शानदार लग रहा था.
ट्रेन में दिखा कुंज बिहारी की आरती का सबसे मज़ेदार रूप
जिसने भी आरती पर ऐसा परफॉरमेंस, एक्टिंग और आइडिया देखा वो कायल हो गया. तो वहीं लोगो ने वीडियो को डिजाइन करने वाले पर खूब मज़े भी लिए. अधिकांश का कहना था कि अब समझ में आया कि एसी बोगी की सारी चादरें कहां गायब हो जाती है. तो किसी ने कहां कि अच्छा इस्तेमाल है फ्री की चादरों का. इन सबके बीच सबसे ज्यादा ध्यान अगर किसी ने खींचा है तो वो है बीच की लाइन में बैठे उस बच्चे ने, जिसके गले में चादर और तौलिया कुछ भी नहीं था. लेकिन वो गाने की धुन पर अपना सिर ही घुमा घुमाकर परफॉर्मेंस को पूरा कर रहा था. और अपने ही अंदाज में सभी के साथ तालमेल बिठा रहा था. वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 13:41 IST