गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, AAP नेता इंद्रनील राजगुरु कांग्रेस में शामिल

हाइलाइट्स
इसुदान गढ़वी को गुजरात में सीएम चेहरा बनाते ही छोड़ी पार्टी
गुजरात में त्रिकोंणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मैदान सजते ही सियासी दलों ने जोर आजमाइश तेज कर दी है. इस बीच गुजरात में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आप नेता इंद्रनील राजगुरु ने आप को छोड़कर कांग्रेस में वापसी की है. पूर्व विधायक है इंद्रनील राजगुरु, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के खिलाफ भी राजकोट से चुनाव लड़ चुके हैं. वह पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन नाराज होकर अरविंद केजरीवाल की आप में शामिल हो गए थे.
पूर्व विधायक और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आप इंद्रनील राजगुरु एआईसीसी गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा और गुजरात नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इंद्रनील पहले कांग्रेस में थे और कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इंद्रनील 2012 से 2017 कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. इंद्रनील की कांग्रेस में घर वापसी आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका माना जा रहा है.
इसुदान गढ़वी को गुजरात में सीएम चेहरा बनाते ही छोड़ी पार्टी
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. इसके बाद ही इंद्रनील ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया. आप ने इंद्रनील को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया था.
गुजरात में त्रिकोंणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गहमा गहमी तेज हो गई है. राज्य में इस बार तीन पार्टियां आमने सामने होंगी. भाजपा की 27 साल से गुजरात में सरकार है और पिछले चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी चुनौती देते हुए उसे 99 सीटों पर समेट दिया था. इस बार कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोंणीय मुकाबला बना रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Gujarat assembly elections, Gujarat Congress
FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 21:37 IST