IND vs BAN T20 World Cup 2022 Virat Kohli hit Fifty against bangladesh see what virat said after match win थम नहीं रहा विराट का ‘तूफान’, जानें मैच के बाद क्या बोले कोहली


विराट कोहली
IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की शानदार फिफ्टी के दम पर 184 रन बनाए। विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप को लेकर बात रही है।
कोहली की फिफ्टी
विराट कोहली ने कहा कि जब उन्हें पता चला था कि टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है तो उनका दिल बाग बाग हो गया था। फॉर्म में वापसी करने के बाद कोहली ने विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की और बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली।
क्या बोले कोहली
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद कहा,‘‘ जैसे ही मुझे पता चला था कि इस साल का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है तो मेरा दिल बाग बाग हो गया था। मैं जानता था कि अच्छे क्रिकेटिया शॉट को खेलना अहम होगा। मैं जानता था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा।’’ कोहली ने बारिश से प्रभावित मैच में सर्वाधिक रन बनाए। भारत ने इस रोमांचक मैच में पांच रन से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा,‘‘ आज का मैच काफी करीबी था, लेकिन उतना करीबी नहीं जितना हम पसंद करते। बल्लेबाजी में यह एक और अच्छा दिन था। जब मैं क्रीज पर उतरा तो टीम पर दबाव था। मैं गेंद को अच्छी तरह से समझ रहा था। मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन मैं किसी चीज की तुलना नहीं करना चाहता। जो अतीत में हुआ वह बीती बात है।’’
कोहली के लिए एडिलेड ओवल का मैदान हमेशा से भाग्यशाली रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है। नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर जैसा अहसास होता है। मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना महत्व है लेकिन जब मैं यहां आया तो वह अलग तरह का अहसास होता है और मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं।’’
टी20 वर्ल्ड कप में विराट
विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 4 मैचों में 144.44 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। विराट इस वर्ल्ड कप में 4 मैचों में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से विपक्षी टीम को पूरी तरह से डॉमिनेट किया है। विराट कोहली का ऐसा फॉर्म टीम इंडिया के वर्ल्ड को मिशन के लिए एक अच्छे संकेत है। भारत को सुपर 12 में अपना अंतिम मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। यह मैच 6 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा।