T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM Sikandar Raza credits Ricky Ponting for his good form पाकिस्तान को धोने वाले सिकंदर रजा ने बताया कामयाबी का राज, पोंटिंग का भी रहा है बड़ा हाथ


T20 WORLD CUP 2022
PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप में आज के दिन का तीसरा मुकाबला में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को एक रनों से मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। इसके जवाब नें पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना पाई। इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे। मैच के बाद रजा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया।
रजा ने दिया बड़ा बयान
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान पर टी20 वर्ल्ड कप में एक रन से उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभाई और इसमें आस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा। रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उन्होंने बड़े उलटफेर में अहम भूमिका निभाई और इससे उन्हें तीसरा ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार मिला।
पोंटिंग ने की थी मदद
रजा ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज सुबह रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप’ भेजी थी। मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिये काफी रोमांचित भी था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया इसलिए रिकी को भी धन्यवाद।’’
कप्तान एर्विन ने कही ये बात
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने इस जीत को विशेष करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सुपर 12 में हमने जो काम किया, उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यहीं अंत नहीं होने देना चाहते थे। हम शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। ’’ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस हार से काफी निराश थे, उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले 6 ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन शादाब खान और शान मसूद ने भागीदारी निभाई लेकिन दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गया और फिर लगातार विकेट गिरते रहे जिससे बल्लेबाजी पर दबाव बन गया।’’