जिस देश में 2 फीसदी से भी कम हिंदू, वहां के नोट पर भगवान गणेश की फोटो, जानिए क्या है कारण?

हाइलाइट्स
अरविंद केजरीवाल ने पीएम से आग्रह किया है कि भारतीय करेंसी पर भगवान की फोटो लगाई जाए.
इंडोनेशिया में 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं, लेकिन वहां के 20 हजार रुपये के नोट पर भगवान की फोटो है.
इंडोनेशिया में भगवान गणेश को शिक्षा के भगवान के रूप में पूजा जाता है.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने बुधवार को एक मांग कर देश में नई बहस शुरू कर दी है. अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया है. वहीं भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के इस आग्रह का आलोचना करते हुए ‘भयावह हिंदू विरोधी’ चेहरे को छिपाने की ‘नाकाम कोशिश’ करार दिया है. अरविंद केजरीवाल ने अपील करने के दौरान एक ऐसे देश का उदाहरण दिया, जो मुस्लिम बाहुल्य होने के बाद भी अपने नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छापता है.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी अपील में इंडोनेशिया का जिक्र किया, जहां 85 फीसदी से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग हैं और दो फीसदी से भी कम हिंदू हैं. लेकिन वहां के 20 हजार रुपये के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर है. इंडोनेशिया इकलौता देश है, जिसने भगवान गणेश को नोट पर रखा है. हालांकि भगवान गणेश के साथ बगल में ही की हजार देवंतरा की तस्वीर है. देवंतरा इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया दुनिया का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला मुल्क है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लोकतंत्र है. बता दें कि इंडोनेशिया में करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर उसकी धर्मनिरपेक्षता को दर्शाता है. इंडोनेशिया में हिन्दुओं की 1.7 फीसदी संख्या है. हालांकि इंडोनेशिया का इतिहास हिंदू मान्यताओं और संस्कृति से जुड़ा रहा है. इंडोनेशिया में कई मंदिर भी हैं. इंडोनेशिया में भगवान गणेश की पूजा शिक्षा के भगवान के तौर पर होती है.
इसी के चलते इंडोनेशिया में भगवान गणेश को 2000 रुपये के करेंसी नोट पर जगह दी है. इंडोनेशिया की सरकार ने 6 धर्मों को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी है. इनमें इस्लाम, प्रोटेस्टैंटिज्म, कैथोलिज्म, हिंदू, बौद्ध और कन्फ्यूशिअनिज्म शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Indonesia
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 20:36 IST