CNG-PNG Price Hike : After petrol-diesel-LPG, now the price of CNG and PNG has increased Delhi Noida NCR


CNG-PNG Price Hike
नई दिल्ली : एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें भी बढ़ गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में यानी PNG सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में घरेलू PNG की कीमतों में 1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पीएनजी और सीएनजी के बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ग्राहकों को मैसेज के जरिए कीमतें बढ़ने की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू पीएनजी की कीमत 36.61/SCM (VAT समेत) हो जाएगी। वहीं गौतम बुद्ध नगर में घरेलू पीएनजी की नई कीमतें 35.86/SCM हो जाएंगी। कंपनी ने मैसेज में कहा है कि वह इनपुट गैस की लागत बढ़ने की वजह से घरेलू पीएनजी की कीमतें बढ़ा रही है।