T20 World Cup 2022 AUS vs SL Aaron Finch disappointed with personal performance: श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बावजूद ऐरन फिंच ने खुद को कोसा
T20 World Cup 2022: आमतौर पर जीत हासिल करने के बाद किसी टीम का कप्तान खुश होता है। टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ जिस अंदाज में जीत मिली उससे टीम के कप्तान ऐरन फिंच को तो कहीं ज्यादा खुश होना चाहिए। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त खाने के बाद उनकी टीम लंका के खिलाफ दूसरे मैच में भी संघर्ष करती दिख रही थी। लेकिन मार्कस स्टॉयनिस की तूफानी पारी ने देखते ही देखते पर्थ के मैदान की पूरी तस्वीर बदल दी। उन्होंने 18 गेंदों पर 59 रन बनाकर कंगारुओं को 7 विकेट की धमाकेदार जीत दिला दी। इस जीत से ऐरन फिंच एंड कंपनी को वर्ल्ड कप में एक नया जीवन मिल गया। इससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की मायूसी दूर हो जानी चाहिए थी लेकिन वह जीत के बावजूद निराश और हताश हैं।
फिंच की पारी असामान्य और खराब
ऐरन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप मैच में अपनी टीम की सात विकेट की जीत के बाद निराशा जताई। उन्होंने अपनी 42 गेंदों पर खेली गई 31 रन की पारी को असामान्य और खराब करार दिया। फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘‘परिणाम से बहुत खुश हूं लेकिन मेरी पारी असामान्य और खराब थी। मैं गेंद को हिट नहीं कर पा रहा था।’’ जिस तरह से हमने बल्लेबाजी में रवैया अपनाया वह अच्छा था। अच्छा होता अगर मैं शुरू में ही आक्रामक होकर खेलता और लक्ष्य को आसान बनाता लेकिन कुल मिलाकर हमने अच्छी बल्लेबाजी की और हमारी गेंदबाजी भी अच्छी रही।’’
तूफानी पारी खेलने वाले स्टॉयनिस थे नर्वस
मार्कस स्टॉयनिस
जहां फिंच रन बनाने के लिए जूझ रहे थे वही मार्कस स्टोयनिस ने 18 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत दिलाई। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्टॉयनिस ने कहा कि वह शुरू में थोड़ा नर्वस थे। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं आज वास्तव में नर्वस था। मैं अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा था और मेरे रिश्तेदार और दोस्त यहां मौजूद थे लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया।’’
श्रीलंका के तेज गेंदबाज नहीं थे फिट
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज पूरी तरह से तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज पूरी तरह से तैयार नहीं थे। वह चोट से उबर कर वापसी कर रहे थे। बल्लेबाजी में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं था। यहां तक कि फिंच को भी नई गेंद के सामने संघर्ष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बाद में अच्छी बल्लेबाजी की।’’
श्रीलंका के खिलाफ मिली इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 2 मैच के बाद अपने ग्रुप में फिलहाल चौथे पायदान पर है और ऊपर की तीन टीमों के उलट उसका नेट रन रेट निगेटिव में है।