Diwali 2022: देशभर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, दिल्ली में रोक के बावजूद खूब फूटे पटाखे
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो साल सादगी भरे त्योहार के बाद सोमवार को देशभर में पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ दिवाली मनाई गई. इस दौरान चारों तरफ इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइट और दीयों से रोशन नजर आये. दीपावली के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं दीं और मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे चलाने पर लगी रोक का उल्लंघन करते हुए लोगों ने दिवाली की रात को कई इलाकों में आतिशबाज़ी की.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है. इसके बावजूद शाम होते ही दक्षिण से लेकर उत्तर पूर्वी और उत्त पश्चिम दिल्ली समेत शहर के कई इलाकों में लोगों ने आतिशबाज़ी शुरू कर दी. कहीं-कहीं तो तेज़ आवाज़ वाले पटाखे भी फोड़े गए.
देश भर में दिवाली का त्यौहार सोमवार को मनाया जा रहा है. इस दिन पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा है, लेकिन शहर के अधिकारियों ने कहा कि आतिशबाज़ी पर रोक लगाने का फैसला पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की वजह से किया गया है.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी दिवाली की बधाई
दिवाली का त्योहार तब से मनाया जाता है, जब भगवान राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल के वनवास के दौरान रावण को हराकर अयोध्या लौटे थे और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव के रूप में देखा जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना की.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस बार प्रधानमंत्री कारगिल में जवानों के बीच पहुंचे. प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत शांति का समर्थन करता है और इसने हमेशा युद्ध को पहला नहीं बल्कि अंतिम विकल्प माना है, लेकिन भारत के सशस्त्र बलों के पास देश पर बुरी नजर रखने वाले को उचित जवाब देने की ताकत और रणनीति है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत युद्ध के खिलाफ है. हालांकि उन्होंने शांति सुनिश्चित करने के लिए ताकत की आवश्यकता को भी रेखांकित किया और कहा कि भारत की बढ़ती ताकत दुनिया में शांति एवं समृद्धि की संभावना को बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, जो एक ‘संतुलन कायम करने वाली ताकत’ है.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बंटीं मिठाइयां
पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को दीपावली के मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाइयां दीं. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी ने संयुक्त जांच चौकी पर पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाइयां दीं. अधिकारी के अनुसार, कमांडेंट के साथ बल के अन्य कर्मी भी थे. इस मौके पर दोनों बलों के अधिकारियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया एवं अभिवादन किया.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली के मौके पर शहर के लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं, दिल्ली की वायु गणवत्ता सोमवार को पटाखे फोड़ने, पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी और विषम मौसमी परिस्थितियों के कारण ‘बहुत खराब’ हो गई.
दिल्ली में रोक के बावजूद खूब फूटे पटाखे
बहरहाल, प्रतिबंध के बावजूद शाम छह बजे से ही शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी. दक्षिण दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश, नेहरू, प्लेस, मूलचंद समेत अन्य इलाकों में शाम से ही पटाखे फोड़ने की आवाज़े सुनी जाने लगीं.पटाखे फोड़ने पर व्यापक प्रचार के बावजूद बुराड़ी में भी कई लोगों ने आतिशबाजी की. बुराड़ी की एक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘वे शिक्षित लोग हैं फिर भी ऐसा कर रहे हैं. बच्चे इससे क्या सीखेंगे.’
पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, शाहदरा, यमुना विहार समेत कई इलाकों में यही स्थिति रही. हालांकि कुछ निवासियों ने कहा कि इस बार पटाखों की आवाज़ पिछले साल से कम है. फा
वायु गुणवत्ता बेहद खराब होने की आशंका
विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जताई है कि अगर इस साल फिर से ज्यादा पटाखे फोड़े गए तो वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है.
वायु गुणवत्ता प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान (सफर) ने पहले पूर्वानुमान जताया था कि अगर पिछले बरस की तरह ही इस बार भी पटाखे फोड़े जाते हैं, तो दिवाली की रात को हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच सकती है तथा एक और दिन ‘रेड’ ज़ोन में रह सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi AQI, Diwali Celebration
FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 23:32 IST