देश में केरल से आएगी कोरोना की तीसरी लहर? लगातार 5वें दिन आए 20 हजार नए केस

तिरुवनंतपुरम. केरल में शनिवार को लगातार पांचवे दिन कोविड-19 से संक्रमण (Kerala Coronavirus Case updates) के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. हालांकि, राज्य में मृतकों की संख्या में कमी आई है. संक्रमण दर भी गिरावट आई है और यह 12.31 प्रतिशत हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 100 संक्रमितों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर (जांचे गए कुल नमूनों के अनुपात में संक्रमित) भी 13.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,624 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है.
24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा मरीज हुए संक्रमण मुक्त
मंत्री ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 16,865 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 32,08,969 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं 1,64,500 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मलप्पुरम सबसे अधिक प्रभावित है जहां पर सबसे अधिक 3474 नए मरीज मिले. इसके अलावा त्रिशूर में 2693, पलक्कड में 2209, कोझिकोड में 2113, एर्णाकुलम में 2072, कोल्लम में 1371, कन्नूर में 1243, अलाप्पुझा में 1120, कोट्टयम में 1111 और तिरुवनंतपुरमें में 969 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
विज्ञप्ति के मुताबिक नए मरीजों में 98 स्वास्थ्य कर्मी और 112 राज्य के बाहर से आने वाले लोग शामिल है. सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,67,579 नमूनों की जांच की गई. मंत्री ने बताया कि इस समय राज्य के विभिन्न जिलों में 4,55, 078 लोगों को निगरानी में रखा गया हे जिनमें से 28,438 संदिग्ध मरीज संस्थागत पृथकवास या अस्पताल में भर्ती हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य के 678 इलाके ऐसे हैं जहां पर संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.