चिराग पासवान की PC के बाद सूरजभान बोले- मेरा काम परिवार को जोड़ना है, तोड़ना नहीं


सूरजभान सिंह ने अब अपना पक्ष रखते हुए साफ किया है कि वे कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. (फाइल फोटो)
Surajbhan ने कहा कि वे कोई भी कार्रवाई नहीं करने जा रहे हैं और चिराग की पार्टी और परिवार उनके साथ हमेशा बरकरार रहेगा.
पटना. चिराग पासवान की बुधवार को नई दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) के बाद अब एलजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने भी जवाब दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरा काम परिवार को जोड़ने का है न कि तोड़ने का. इसी के साथ उन्होंने कहा कि चिराग को ये समझना चाहिए कि बहुत दिनों तक चाचा ने हमारे अंडर में काम किया और कुछ दिन हम भी चाचा के अंडर में रह चुके हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग को किसी भी बात को लेकर संशय नहीं रखना चाहिए. हम कोई भी कार्रवाई कभी नहीं करेंगे. सूरजभान ने कहा कि उनकी पार्टी और उनका परिवार बरकरार रहेगा.
इससे पहले ही चिराग पासवान ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों पर अपना पक्ष रखा था. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी में हो रही इस खींचतान के खिलाफ वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने अपने चाचा के ऐसा करने पर दुख भी जताया. साथ ही उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे जेडीयू का हाथ होने की भी आशंका जताई और कहा कि जेडीयू हमेशा से ही फूट डालकर शासन करने में विश्वास रखती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कभी भी परिवार को पार्टी की निजी बातों को सार्वजनिक करना पसंद नहीं करता हूं लेकिन अब ऐसा हो रहा है. जिससे वे आहत हैं. उन्होंने ये भी साफ कहा कि यदि चाचा मेरे से पद से हटने को बोलते तो मैं खुशी खुशी उनको ये पद दे देता.
कार्यकारी अध्यक्ष बने थे सूरजभानगौरतलब है कि मंगलवार को एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था. जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि पांच दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिलहाल, सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है. संसदीय दल के नेता के बाद चिराग को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटाया दिया गया था. अब ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि आने वाले दो दिनों में पटना में मीटिंग कर पशुपति पारस को एलजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है.