Asia Cup 2023 IND vs PAK Former Pakistan captain Wasim Akram big statement about bcci Asia Cup 2023 IND vs PAK : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का बड़ा बयान


Wasim Akram
Highlights
- जय शाह ने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी
- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने केंद्र सरकार के पाले में डाली गेंद
- अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने जय शाह पर साधने की कोशिश की है निशाना
Asia Cup 2023 IND vs PAK Wasim Akram : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को एक बड़ा मुकाबला होना है। इस मैच में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। क्रिकेट की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच टक्कर होनी है, इस बीच दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड भी आमने सामने हैं। हालांकि इसका टी20 विश्व कप से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अगले साल होने वाले एशिया कप का इससे सीधा वास्ता है। जब से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, इसका आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होना चाहिए, उसके बाद से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तिलमिलाए हुए हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है, जो उन्होंने पाकिस्तान के ही एक टीवी चैनल को दिया है।
Wasim Akram
जय शाह के बयान पर ये बोले वसीम अकरम
बीसीसीआई सचिव जय शाह न केवल भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारी है, बल्कि वे एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के भी अध्यक्ष हैं। 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की एजीएम के बाद सचिव जय शाह ने कहा है कि टीम इंडिया अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए श्रीलंका नहीं जा सकती, इसलिए इसका आयोजन किसी ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां भारतीय टीम जा सके। इसके बाद पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने तो कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इस बीच बयानों की एक झड़ी से लगी हुई है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि बड़ी जबरदस्त स्टेटमेंट दी है क्रिकेट बोर्ड ने। भारत ये तय नहीं कर सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले। उन्होंने कहा कि करीब 15 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट शुरू हुई है। बोले कि मैं एक पूर्व क्रिकेटर और खिलाड़ी हूं, मुझे पता नहीं है कि राजनीतिक मोर्चे पर क्या हो रहा है। लेकिन लोगों के बीच सम्पर्क जरूरी है। उन्होंने कहा कि जय शाह साहब अगर आपको कुछ कहना ही था तो कम से कम हमारे अध्यक्ष को फोन करते। एशियाई परिषद की बैठक बुलते। आप अपने विचार रखते तो चर्चा होती। उन्होंने कहा कि आप एकदम से खड़े होकर ये नहीं कह सकते कि हम यात्रा नहीं कर रहे हैं। जबकि पूरे एसीसी ने पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी है। ये ठीक बात नहीं है। इससे पहले वसीम अकरम के ही जोड़ीदार रहे पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी कहा था कि भारत पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना चाहता है।
BCCI
अगले साल वन डे फॉर्मेट पर खेला जाना है एशिया कप
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के आयोजन का जिम्मा पाकिस्तान को दिया गया है। एशिया कप 2023 वन डे फॉर्मेट पर खेला जाना है, क्योंकि अगले ही साल भारत में वन डे विश्व कप भी होना है। लेकिन भारतीय टीम पिछले करीब 15 साल से पाकिस्तान नहीं गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सीरीज भी नहीं खेली जाती है, लेकिन जब भी एशिया कप या फिर आईसीसी का कोई आयोजन होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता ही है। एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में हुआ था और उसमें दो बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हई थी। वहीं अब टी20 विश्व कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 अकटूबर को मेलबर्न में खेला जाना है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया को है।