PCB cancels T20I Series Pakistan cricket board postponed T20I series with West Indies after India refused to tour Pak: भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार का साइड इफेक्ट, PCB ने टी20 सीरीज को आगे खिसकाया


India and Pakistan teams
Highlights
- भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान दौरे से किया इनकार
- पाकिस्तान ने 2023 में होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज को किया स्थगित
- पीसीबी ने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर स्थगित की सीरीज
PCB cancels T20I Series: अगले साल भारत के पाकिस्तान दौरे पर आने से इनकार करने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड परेशान है। वह खिसियाहट में महज कुछ घंटों में कई फैसले और गुजारिश कर चुका है। उसकी तमाम कोशिश किसी भी तरह से भारतीय टीम को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान लाने की है। पाकिस्तान की यह कोशिश फिलहाल सफल होती नजर नहीं आ रही। लेकिन इस बीच उसने 2023 में होने वाले वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे को अगले साल तक के लिए टाल दिया है। अगले साल भारत की मेजबानी करने को लालायित पीसीबी ने 2023 में वेस्टइंडीज की मेजबानी करने से मना करने के पीछे घरेलू व्यस्त कार्यक्रम का हवाला दिया है।
भारत की मेजबानी करने के लिए परेशान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को किया मना
दरअसल 2023 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच एक टी20 सीरीज का आयोजन होना तय था। ये सरीज पाकिस्तान में खेली जानी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की इस T20 इंटरनेशनल सीरीज को स्थगित करने पर सहमति जता दी है। पाकिस्तान में होने वाली ये सीरीज अब जनवरी 2023 की जगह अगले साल 2024 की पहली तिमाही के बाद खेली जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आगे बढ़ा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट का अगला एडिशन जून 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होना तया है। पीसीबी की मानें तो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में उपयोग में लाने के लिए एक साल के लिए टाल दिया गया है। इससे दोनों टीमों को खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के टूर्नामेंट की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज ICC फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम का हिस्सा नहीं
बता दें किजनवरी 2023 में तय तीन मैचों की T20 सीरीज हाल ही में घोषित 2023-2027 ICC फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने मई 2022 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग मैच खेले थे। वहीं इससे पहले दिसंबर 2021 में दोनों टीमों के बीच कराची में तीन T20 मैच की सीरीज खेली गई थीI