VIDEO: पटाखा जलाते हुए BJP के पूर्व विधायक मुंह के बल गिरे, वीडियो हुआ वायरल
छपरा. बिहार के सारण जिले के सोनपुर के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व विधायक किसी खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पूर्व विधायक के इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पूर्व विधायक विनय सिंह मलखा चक में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान औंधे मुंह गिर गए.
दरअसल, पूर्व विधायक मैदान के बीच में पटाखा जलाकर भाग रहे थे. तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और बीच मैदान में औंधे मुंह गिर गए. खेल प्रतियोगिता का पटाखा जलाकर उद्घाटन कर रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे पटाखा जलाकर वहां से भागे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वो जमीन पर धड़ाम से मुंह के बल गिर गए. हालांकि गिरने के दौरान पूर्व विधायक ने खुद को संभालने की कोशिश की लेकिन वे संतुलन बना नहीं पाए और मुंह के बल गिर गए.
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुँचे पूर्व विधायक मुँह के बल गिर पड़े | Unseen India pic.twitter.com/brzK5t7iD5
— UnSeen India (@USIndia_) October 18, 2022
इस घटना में पूर्व विधायक विनय सिंह को मामूली रूप से चोट आई है. वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. दरअसल, भारी-भरकम शरीर होने के चलते पूर्व विधायक अपना संतुलन बना नहीं पाए, जिससे वे गिर गए. पूर्व विधायक को गिरता देख खेल आयोजक और वहां मौजूद अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाया.
पूर्व विधायक के गिरने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विनय सिंह बिहार बीजेपी के बड़े नेता के तौर पर माने जाते हैं. विनय सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनावी मैदान में पटखनी दे चुके हैं. विनय सिंह राबड़ी देवी को हराकर सुर्खियों में आए थे. विनय सिंह वर्तमान में बिहार बीजेपी में अनुशासन समिति के अध्यक्ष हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 00:34 IST