T20 WC 2022 NED vs NAM Live Streaming Know where and how to see match सुपर 12 की जंग में दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें
Highlights
- मंगलवार को नामीबिया और नीदरलैंड के बीच होगा मुकाबला
- दोनों टीमों ने जीता है अपना पहला मुकाबला
- नामीबिया की टीम ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को दी थी मात
T20 WC 2022 NED vs NAM Live Streaming: टी20 वर्ल्ड के सभी मैच अब तक रोमांच से भरे रहे हैं। पिछले दो दिन में हुए मैच में फैंस ने दो उलटफेर देखा।पहले दिन नामीबिया ने श्रीलंका वहीं दूसरे दिन हुए एक मुकाबले में स्कॉटलैंड में वेस्टइंडीज को हरा दिया। टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के मुकाबलों को देखा कर यह साफ हो गया है कि विश्व कप का सुपर 12 राउंड आसान नहीं होने वाला। क्वालीफायर में मंगलवार को पांचवा मुकाबला नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर यहां तक पहुंची है। दोनों टीमों के बीच हमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी खास बातें:-
कब खेला जाएगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा ये मैच?
यह मुकाबला सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और मैच का टॉस 9 बजे होगा।
कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?
वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। साथ ही अन्य अपडेट्स के लिए https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, तेजा निदामानुरु, ब्रैंडन ग्लोवर, शारिज़ अहमद, स्टीफ़न मायबर्ग, टिम वान डेर गुग्टेन
नामीबिया: माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, स्टीफ़न बार्ड, गेरहार्ड इरास्मस (c), जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, जे जे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (wk), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, रूबेन ट्रम्पेलमैन, कार्ल बिरकेनस्टॉक, तांगेनी लुंगमेनी, लोहंड्रे लौवरेंस, पिक्की या फ्रांस