शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिले कांग्रेस नेता, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने का दिया न्योता
हाइलाइट्स
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उद्धव और पवार से की मुलाकात.
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने का दिया न्योता.
7 नवंबर को यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है.
मुंबई: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अगले महीने महाराष्ट्र में प्रवेश करने के मद्देनजर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस पहल का हिस्सा बनने का न्योता देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी एच. के. पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप और पार्टी के नेता विश्वजीत कदम, अमर राजुरकर, नसीम खान और संदीप ताम्बे शामिल थे.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा रोककर गुजरात और हिमाचल चुनाव पर फोकस करें राहुल गांधी- गोवा के कांग्रेस नेता ने किया आग्रह
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 150 दिनों में 3,570 किमी की दूरी तय की जानी है. यह तमिलनाडु में सात सितंबर को शुरू हुई थी और जम्मू कश्मीर में संपन्न होगी. यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=9j6kT9-PTwI
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. यह पदयात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरी है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने ठाकरे के आवास मातोश्री में उनसे मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में पवार से मुलाकात की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Maharashtra Congress, Sharad pawar, Uddhav Thackeray news
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 23:57 IST