भोपाल: वाइफ स्वैप गेम में शामिल नहीं होने पर पीटने वाले पति पर केस, पुलिस जांच शुरू
हाइलाइट्स
राजस्थान से आई महिला ने पति पर केस दर्ज कराया
पति के अलावा सास और जेठानी पर लगाए गंभीर आरोप
कहा- िरिश्तेदारों ने मायके पहुंचाया, भोपाल पुलिस जांच में जुटी
भोपाल (मध्यप्रदेश). वाइफ स्वैप गेम (wife swap game) में शामिल नहीं होने पर पति के मारपीट करने का मामला सामने आया है. भोपाल पुलिस (Bhopal Police) के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह शर्मनाक घटना राजस्थान के बीकानेर की है, जबकि इसकी शिकायत पत्नी ने भोपाल में दर्ज कराई है. पुलिस ने पति, सास और जेठानी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति बीकानेर के 5स्टार होटल में मैनेजर बताया गया है.
पुलिस शिकायत के अनुसार पत्नी ने बताया है कि उसका पति अम्मार, एक होटल में मैनेजर है. पति ने उसे कथित तौर पर ‘पत्नी की अदला-बदली’ के खेल का हिस्सा नहीं होने पर बुरी तरह पीटा है. महिला ने कहा कि अम्मार ने उसे बीकानेर के होटल के कमरे में बंद कर दिया और उसका फोन छीन लिया था. पति दो दिन बाद नशे में उसके कमरे में पहुंचा था. पत्नी ने कहा कि उसके पति ने उसे वाइफ स्वैप गेम का हिस्सा बनने के लिए कहा था, लेकिन पत्नी ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया तो पति ने उससे मारपीट की. मुझे असभ्य कहा और मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. उसके पति के लिए अन्य लड़कियों, और यहां तक कि लड़कों के साथ सेक्स करना भी सामान्य बात थी.
गंभीर चोटें आईं लेकिन वह उस खेल का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हुई
शिकायतकर्ता ने इस बात पर जोर दिया कि इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं लेकिन वह उस खेल का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हुई. वहीं, पुलिस शिकायत के अनुसार, महिला ने यह भी बताया कि उसकी सास, जेठ और जेठानी ने 50 लाख रुपये दहेज की मांग की थी. उसने यह भी बताया कि उसके ससुराल वालों ने कभी महिला की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि महिला को ही मॉर्डन होने के लिए दोषी ठहराया.
कई महीनों से थी परेशान, भोपाल आकर दर्ज कराया केस
शिकायतकर्ता ने कहा कि घायल होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और ऐसे हमले कई महीनों से जारी थे. बाद में महिला के रिश्तेदारों ने महिला को उसके मायके तक पहुंचाया और उसके बाद शिकायत दर्ज कराई. महिला पुलिस थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने कहा कि आरोपी पति और सास और जेठानी के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम की धारा 377, 498 ए, 323, 506, 34, 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal Police
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 21:53 IST