किसान संगठन ने महाराष्ट्र सरकार से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ रुख स्पष्ट करने को कहा

किसान संगठन की राज्य इकाई ने कहा कि ये कानून कृषि के निजीकरण की दिशा में एक कदम हैं और कंपनियों ने इस अवसर को भुनाने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने ड्रोन के जरिए देश में चल रहे ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ का किया रिव्यू
ये भी पढ़ें: पंजाबः पावर कट को लेकर AAP का हल्ला बोल- घेरा सीएम का फार्महाउस, बैरिकेड भी तोड़े
हम फिर बात करने को तैयार, आंदोलन खत्म कर अपने घर जाएं किसान: तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर कहा है कि भारत सरकार कृषि कानून के कुछ बिंदुओं में संशोधन को तैयार है. तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि बातचीत हो और किसान अपना आंदोलन खत्म करें. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि किसान आंदोलन खत्म करें और अपने घर जाएं, सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक समाधान के लिए तैयार है.
इसके साथ ही तोमर ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के उस बयान का स्वागत किया है. जिसमें एनसीपी नेता ने कहा है कि कृषि कानून को बदलने की बजाय उसके कुछ बिंदुओं में बदलाव किया जाना चाहिए. तोमर ने कहा कि शरद पवार अनुभवी नेता हैं और पूर्व कृषि मंत्री रह चुके हैं. भारत सरकार उनके बयान का समर्थन करते हुए, कानून के कुछ बिंदुओं पर बदलाव करने को तैयार है. तोमर का कहना है कि भारत सरकार किसानों के प्रतिनिधियों से 11 बार बातचीत कर चुकी है और इस समस्या के समाधान के लिए आज भी तैयार है.