हैदराबाद को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’, केसीआर ने जताई खुशी, सीएम केसीआर ने दी बधाई

नई दिल्ली. हैदराबाद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो अवाॅर्ड प्राप्त किए हैं. हैदराबाद को अंतरराष्ट्रीय ‘ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ मिला है. इसके साथ एक कैटेगरी अवॉर्ड भी दिया गया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद शहर को प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स’ ‘एआईपीएच’ पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. हैदराबाद को अंतर्राष्ट्रीय ‘ग्रीन सिटी अवॉर्ड 2022 और ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ पुरस्कार जीतने के अवसर पर सीएम केसीआर ने नगर और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव, विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार और जीएचएमसी कर्मचारियों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों ने तेलंगाना और देश की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इस बात का सबूत हैं कि राज्य सरकार हरिताहरम ‘शहरी विकास कार्यक्रम देश को हरित फल दे रही है’ को मजबूती से लागू कर रही है. यह गर्व की बात है कि हैदराबाद भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जिसे इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो दुनिया के शहरों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है.
#Hyderabad wins @AIPHGlobal “WorldGreenCityAwards2022” award for “greening the #ORR” project in living green category & gets the prestigious overall GRAND award today at Jeju S Korea- only city from India & huge endorsement to @HarithaHaram initiative of @TelanganaCMO & @KTRTRS pic.twitter.com/5S59YEXvP4
— Arvind Kumar (@arvindkumar_ias) October 14, 2022
भारत दुनिया के हरित मंच पर हुआ गौरवान्वित
सीएम केसीआर ने कहा कि हरिता हरम के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और अपनाई जा रही पर्यावरण संबंधी सकारात्मक नीतियों ने न केवल तेलंगाना बल्कि भारत को भी दुनिया के हरित मंच पर गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जिस पर पूरी दुनिया को गर्व होना चाहिए.
हरित तेलंगाना से होगा हरित भारत का निर्माणः केसीआर
इस मौके पर सीएम केसीआर ने तेलंगाना के लोगों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से राज्य को और अधिक हरित तेलंगाना बनाकर हरित भारत के निर्माण की दिशा में काम करना जारी रखने का आह्वान किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM KCR, Hyderabad News, Telangana
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 17:25 IST