देश में जारी है कोरोना की आंख मिचौली; बीते 24 घंटे में सामने आए 2430 नए मामले, एक्टिव केस 26 हजार पार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस लगातार आंख-मिचौली खेल रहा है. पूरी दुनिया में कहर मचा चुका कोरोना अभी जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब भी देश में कोरोना वायरस का खतरा कायम है. आज बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2430 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 26,618 दर्ज की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,430 नए केस मिलने से कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,26,427 हो गई, जबकि देश में इस खतरनाक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,874 पहुंच गई है. एक्टिव केस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव मामले 26,583 से बढ़कर 26,618 हो गए हैं.
जानें किस महीने कितने आंकड़े रहे
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Covid19
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 09:27 IST