टीआरएस के पूर्व सांसद ने छोड़ी पार्टी, मुख्यमंत्री KCR को भेजा अपना त्यागपत्र, BJP में जानें की अटकलें

हैदराबाद: तेलंगाना के भोंगीर (भुवनगिरी) लोकसभा सीट से टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को अपना त्यागपत्र भेजा. राजनीतिक गलियारों में अफवाहें फैलने लगीं हैं कि बूरा नरसैय्या गौड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस बारे में पूछे जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, चुग ने यह भी कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए किसी का भी स्वागत है, क्योंकि यह एक राष्ट्रीय पार्टी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 12:08 IST