टीना दत्ता ने अब्दु रोजिक को जबरन पकड़ की ऐसी हरकत, यूजर्स बोले – ‘वे बच्चे नहीं हैं ‘

अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. अब्दु के हर अंदाज पर ना सिर्फ घरवाले बल्कि व्यूअर्स भी फिदा है. वीकेंड का वार पर खुद सलमान खान भी अब्दु की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. लेकिन 19 साल के अब्दु रोजिक को कंटेस्टेंट कई बार बच्चों तरह ट्रीट करते नजर आते हैं. शो में अब्दु को ये कहते हुए भी सुना गया कि वो बच्चे नहीं हैं बल्कि एक एडल्ट हैं. लेकिन शो में कंटेस्टेंट उन्हें फिर भी बच्चों की ही तरह ट्रीट कर रहे हैं.
बिग बॉस के एक एपिसोड में अब टीना दत्ता ने अब्दु के साथ बच्चों की तरह व्यवहार किया. उन्होंने अब्दु को जबरदस्ती गले लगाया और उनके गाल पर किस भी किया. हालांकि इस दौरान अब्दु काफी अंकम्फर्टेबल नजर आए। फिलहाल इस मेवमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद अब्दु के फैंस ने टीना दत्ता को टारगेट किया है.
टीना के बिहेव से असहज दिखे अब्दु
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अब्दु किचन के पास कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. तभी टीना वहां आती हैं और जबरन उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं, इस दौरान टीना अब्दु से कहती है कि ‘तुम्हारे पास से हमेशा अच्छी खुशबू आती रहती है।‘ जवाब में अब्दु कहते हैं, ‘थैंक्यू।‘ बस फिर क्या था टीना उनके गाल पर किस करती हैं और अब्दु खुद को छुड़ाते हुए कहते हैं कि इतना टाइट पकड़ा है वह उन्हें मार देंगी. इसके बाद भी टीना यहीं नहीं रुकती और फिर से उन्हें गले लगाती हैं तो अब्दु काफी असहज महसूस करते हैं और कुर्सी से उतरकर वहां से भाग जाते हैं.
Abdu is not a kid there, miss Tina Learn to behave and stop touching hugging him w/o his consent.✋ Only if any boy has done the same to her –#TinaDutta #AbduRozik https://t.co/jYjnvHCXqF
— ❥˙pingooo•ᵃᵍᵃˢᵗʸᵃ•✿||✨ (@xoxosidharth) October 11, 2022
बता दें कि ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में टीना के बिहेव से यूजर्स काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि यह किसी शोषण से कम नहीं है. अगर ऐसा ही किसी लड़के ने किसी लड़की के साथ किया होता तो बवाल हो जाता। इस वीडियो पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट वीजे एंडी कुमार ने कमेंट करते हुए कहा, ‘बिल्कुल सहमत हूं। अब यह शोषण है. टीना, अब्दु को अकेला छोड़ दो। अगर यह कोई लड़का, किसी लड़की के साथ करता तो पुलिस केस हो जाता. बिग बॉस प्लीज कुछ करिए.’
अब्दु के फैंस ने किया हंगामा
इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा, ‘यह क्या बेवकूफी है. टीना तुम अब्दु को इतना अंकम्फर्टेबल फील क्यों कर रही हो?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस घर की लड़कियों को अब्दु रोजिक को गले लगाना बंद करना चाहिए. वह 19 साल का लड़का है. इसकी जगह अगर जेंडर बदला होता तो चारों ओर हंगामा हो जाता।‘ एक तीसरे यूजर्स ने कहा, ‘वो बच्चा नहीं है. उसे गुड टच और बैड टच पता चलता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Tina Dutta
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 19:44 IST