अयोध्या में जगतगुरु रामानुजाचार्य की लगेगी मूर्ति, CM योगी 12 अक्टूबर को करेंगे अनावरण

सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. धर्म नगरी अयोध्या में पहली बार जगतगुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा लगाई जाएगी. यह प्रतिमा लगभग चार फीट लंबी होगी, जो राम जन्मभूमि से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दक्षिण भारत की शैली पर बने मंदिर राधा कृष्ण मंदिर (अम्मा जी) में स्थापित होगी. दरअसल 120 वर्ष पुराने राधा कृष्ण मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ साधु-संतों की मौजूदगी में जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले जगद्गुरु रामानुजाचार्य सबसे पहले जगतगुरु माने जाते हैं. भगवान राम के प्रति उनका प्रगाढ़ स्नेह रहा है. इतना ही नहीं, मुगलों के शासनकाल में रामानुजाचार्य ने ही सनातन धर्म की स्थापना की थी.
बता दें कि, पिछले दिनों अयोध्या के वरिष्ठ संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अयोध्या के प्रमुख चौराहे को रामानुजाचार्य के नाम पर रखने की मांग की थी. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि आने वाले वर्षों में वरिष्ठ साधु-संतों के नाम से अयोध्या में चौराहे बनाए जाएंगे.
CM योगी करेंगे मूर्ति का अनावरण
राधा कृष्ण मंदिर के व्यवस्थापक वासुदेवन ने बताया कि 12 अक्टूबर को रामानुजाचार्य के अमृत शिला विग्रह का अनवारण होना है. मूर्ति के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर की सुबह 11 बजे अयोध्या आ रहे हैं. सुबह साढ़े 10 बजे से अभिषेक शुरू किया जाएगा. ग्यारह बजे मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम शुरू होगा और दोपहर बारह बजे तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा.
लक्ष्मण के अवतार थे रामानुजाचार्य
वासुदेवन बताते हैं कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. वर्ष 2024 में भगवान श्री रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे, लेकिन उसके पहले अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर में संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जगतगुरु रामानुजाचार्य भगवान लक्ष्मण के अवतार हैं. कलयुग में रामानुजाचार्य जी के रूप में लक्ष्मण ने अवतार लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 13:18 IST