गुस्से में आपा खो बैठी पत्नी, पति के साथ किया घिनौना काम, हैरान कर देगा पूरा मामला

हाइलाइट्स
ओडिशा के जाजपुर में पत्नी ने की पति की हत्या
पुलिस ने कहा- महिला ने काट दिया पति का गुप्तांग
फरार आरोपी महिला की तलाश कर रही पुलिस
जाजपुर. ओडिशा के जाजपुर जिले में 33 साल की एक महिला ने कथित रूप से अपने पति का गुप्तांग काट डाला और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को पूबोला मुंडसाही गांव में यह वारदात हुई. मृतक की पहचान ग्राम निवासी राजू चंपिया के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला कुनी चंपिया ने शुक्रवार रात को धारदार हथियार से कथित रूप से वार कर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने पति का गुप्तांग भी काट डाला. मौके से भागने से पहले कटे हुए गुप्तांग को मौके पर फेंक दिया.
यह घटना तब सामने आई जब कुछ लोगों ने शनिवार सुबह को रूंगुरूंगा नहर के समीप सुनसान स्थान पर एक शव देखा गया, जिसके शरीर पर जख्म के कई निशान थे. स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना सुकिंदा थाने को दी. पुलिस दल मौके पर पहुंची और जांच करने पर पुलिस को पता चला कि व्यक्ति के गुप्तांग को काट डाला गया है, जो शव के समीप ही पड़ा था.
परिवार ने पत्नी पर जताया था शक
इस बीच, राजू चंपिया के परिवार के सदस्यों ने सुकिंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने की है. राजू के छोटे भाई जयीराम चंपिया ने कहा कि तीन साल पहले पहली पत्नी के चले जाने पर राजू ने कराडगडिया की कुनी चंपिया से शादी की थी. दूसरी शादी के बाद वह कडारगडिया गांव में अपने ससुराल में ही दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. जयीराम के अनुसार राजू शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पूबोला गांव आया था.
उसने अपनी शिकायत में कहा, ‘ शुक्रवार रात को आरोपी ने कुछ घरेलू मुद्दे पर मेरे भाई के साथ झगड़ा किया. दोनों के बीच देर रात तक झगड़ा चला और फिर मेरा भाई सोने चला गया. आरोपी ने तब एक धारदार हथियार से मेरे भाई का गुप्तांग काट डाला और उसे मार डाला. उसने शव और कटे हुए गुप्तांग को सुनसान स्थान फेंक दिया. फिर वह भाग गई.’ थाने के प्रभारी निरीक्षक काबुल चरण बरीक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Odisha news
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 23:16 IST