खेल
Irani Cup, Day 4 LIVE SCORECARD, latest updates, online score, streaming and commentary of Saurashtra and Rest of indiaशेष भारत के खिलाफ सौराष्ट्र के पास 92 रन की बढ़त, उनादकट के पास शतक लगाने का मौका


Irani Cup, Day 4 LIVE SCORE
Irani Cup, Day 4 LIVE SCORECARD and COMMENTARY: ईरानी कप 2022 का खिताब जीतने के लिए शेष भारत की टीम को 105 रनों का लक्ष्य मिला है। चौथे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद रणजी चैंपियन सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 380 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से कप्तान जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। जबकि शेष भारत के लिए कुलदीप सेन ने पांच विकेट लिए। बता दें कि सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 98 रन ही बना पाई थी जबकि शेष भारत ने 380 का स्कोर बनाया था। उसके बाद सौराष्ट्र की टीम पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से दूसरी पारी में बढ़त लेने में कामयाब रही और शेष भारत को 100 रन से अधिक का लक्ष्य दिया।