पहले पत्थर फेंकने वाले युवाओं को पीएम मोदी ने दिया कंप्यूटर और रोजगार- कश्मीर में बोले अमित शाह

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वहां युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिशों को जिक्र करते हुए पत्थरबाज़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं को पूरी तरह रोकने का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने उन युवाओं को कंप्यूटर और रोजगार दिया, जिनके हाथ में पहले (पत्थरबाजी के लिए) पत्थर थे.’
अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहले पथराव की घटनाएं होती थीं, क्या आपने अब ऐसी कोई घटना देखी है? अब ऐसी कोई घटना नहीं होती.’ उन्होंने कहा कि अब ये जो बदलाव आया है, हमें उसे समझना होगा… हमने प्रशासन में उन लोगों की पहचान की जो आतंकवादियों की मदद कर रहे थे और उन्हें जड़ से उखाड़ फेंका है.’
गृह मंत्री ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अब ना जुलूस निकल रहे हैं और ना पत्थरबाजी हो रही है, क्योंकि कठोरता के साथ विकास के रास्ते पर नरेंद्र मोदी सरकार आगे बढ़ रही है.’
इसके साथ जम्मू-कश्मीर में आए बदलावों को जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘हाल के महीनों में रिकॉर्ड तोड़ 50 लाख पर्यटक जम्मू आए और 22 लाख पर्यटक कश्मीर घूमने गए. पर्यटन बढ़ने से जम्मू-कश्मीर के युवाओं को काफी फायदा होगा.’
अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ मिला जब लोग बदलाव का स्वागत करते हैं तो लोकतंत्र मजबूत होता है. उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में पहले सिर्फ तीन परिवार शासन किया करते थे, लेकिन अब सत्ता पंचायतों, जिला परिषदों में निर्वाचित 30,000 लोगों के पास है. इन तीन परिवारों को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पहचानना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार में आतंकवाद का महिमामंडन करने वाली पूरी चेन को कठोरता के साथ समाप्त करने का काम किया है. आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है, आतंकवाद के प्रशंसक जो प्रशासन में बैठे थे उन्हें चिन्हित कर निकालने का काम किया है.’
अमित शाह ने कहा, ‘हम सिर्फ वादे करने वाले लोग नहीं हैं. हम भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहते हैं. हम आतंकवाद को समाप्त करना चाहते हैं. साथ ही साथ विकास के मामले में जम्मू-कश्मीर को पूरे देश में नंबर एक राज्य बनाना चाहते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Jammu kashmir news
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 18:52 IST