जम्मू-कश्मीर: राजौरी में शाह की जनसभा से पहले बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

हाइलाइट्स
अमित शाह की जनसभा से पहले सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षाबलों ने सोमवार को यहां कई स्थानों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.
अमित शाह का मंगलवार को राजौरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
राजौरी. राजौरी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा से पहले सुरक्षा के बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सोमवार को यहां कई स्थानों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त दलों ने चेचरा जंगल, सीरन और दस्सल जट्टान में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मद्देनज़र इलाके की गहन जांच की गई है.
उन्होंने कहा कि ‘कासो’ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है जो हाई प्रोफाइल दौरे से पहले सीमावर्ती जिले में चलाया जाता है. अधिकारियों ने कहा कि जिले में पिछले कुछ दिनों में कई ‘कासो’ अभियान को अंजाम दिया गया है और क्षेत्र में बलों की गश्त लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की रैली के आयोजन स्थल के आसपास इसी तरह का एक तलाशी अभियान चलाया गया. शाह का मंगलवार को राजौरी जिले में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को यहां डोगरा समुदाय के प्रतिनिधियों समेत कई प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी इन बैठकों के दौरान मौजूद थे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना के नेतृत्व में डोगरा समुदाय के प्रतिनधिमंडल ने इस क्षेत्र के आखिरी डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की जयंती 23 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित करने पर केंद्र को धन्यवाद दिया. युवा राजपूत सभा और अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के नेता भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.
शाह ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने में महाराजा हरि सिंह जी के योगदान को नमन करते हुए उनकी जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया है.’ उन्होंने लिखा, ‘जम्मू में डोगरा समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट कर इस निर्णय पर मोदी जी का हृदय से धन्यवाद किया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 01:50 IST