Jasprit Bumrah played most matches in IPL in comparison to international cricket since 2019 see stats इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले आईपीएल की ओर बुमराह का ज्यादा झुकाव, सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े


Jasprit Bumrah
Highlights
- टी20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह
- जसप्रीत बुमराह को आई है स्ट्रेस फ्रैक्चर: रिपोर्ट
- जानें जसप्रीत बुमराह के हैरान करने वाले आंकड़े
Jasprit Bumrah: टी20 विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। सभी टीम विश्व कप की तैयारियों में चुट गई है। इस साल का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच पर तेज गेंदाबाजों का रोल अहम होता है। ऐसे में कोई भी टीम विश्व कप के लिए अपने अनुभवी गेंदबाजों को ले जाना चाहेगी। विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने 12 सितंबर को अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। इस टीम में जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह विश्व कप की टीम से बाहर हो सकते हैं।
विश्व कप से बाहर हो सकते हैं बुमराह
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। इस सीरीज के अंतिम को दो मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की और सिर्फ 6 ओवर डालें। इस सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया था कि जसप्रीत बुमराह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कमर में दर्द होने की वजह से वह उस मैच में नहीं खेल सकेंगे। लेकिन अगले दिन रिपोर्ट के हवाले से खबर आई कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और वह विश्व कप से भी बाहर हो चुके हैं।
बुमराह ने आईपीएल में खेले हैं ज्यादा मैच
जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। वहीं कई सीरीज से भी वह टीम से बाहर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी नुकसान पहुंचेगा। एक आंकड़े के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने साल 2019 से भारत के लिए खेले गए 75 टी20 इंटरनेशनल मैच में से सिर्फ 20 मैच खेले हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 60 में से 59 मैच में हिस्सा लिया है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या क्रिकेटर्स फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। टीम के लीड बॉलर होने के नाते उन्हें अपने फिटनेस का खासा ख्याल रखने की जरूरत है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी उन्हें कहा था कि बुमराह की कमर की चोट उन्हें आगे चल कर दिक्कत दे सकती है। कहीं न कहीं शोएब अख्तर की कही हुई बात अब सच होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़े:
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में शामिल, BCCI ने किया बड़ा ऐलान