सेंसेक्स 350 अंक उछलकर 58,000 हजार के पार निकला, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी Sensex jumped 350 points and crossed 58,000 thousand, auto and banking sector boomed


sensex
Highlights
- 58,294.89 अंक पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
- 17,417.25 अंक पर कारोबार कर रहा है निफ्टी
- हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच शांति की खबर का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स हरे निशान में खुलने के बाद फिर 58,000 के पार कारोबार रहा है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 351.24 अंक चढ़कर 58,294.89 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 91.95 अंक की मजबूती के साथ 17,417.25 अंक पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में सिर्फ चार शेयर लाल निशान में
सेंसेक्स में सिर्फ चार कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इनमें शामिल हैं एनटीपीसी, सनफार्मा, टेकमहिंद्रा और टाटा स्टील। वहीं, दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
मंगलवार को तेजी के साथ बंद बाजार
शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही थी और बीएसई सेंसेक्स 350 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ था। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता से पहले वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से बाजार में तेजी लौटी है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की रिपोर्ट के साथ कच्चे तेल के दाम में नरमी से वैश्विक बाजारों में तेजी आई है। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग में तेजी देखने को मिल रही है।