Rohit Sharma Never lose a single series in Rohit Sharma Captaincy Watch his Record as Permanent Captain of India रोहित के कप्तान बनते ही पलटी भारत की किस्मत, देखें भारत के अजेय रिकॉर्ड


Rohit Sharma
Highlights
- रोहित शर्मा की कप्तानी में अजेय रहा है भारत
- विराट के बाद रोहित को बनाया गया था टीम का कप्तान
- परमानेंट कप्तान के रूप में रोहित ने खेली है 9 सीरीज
Rohit Sharma: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हैं। इस बात में कोई शक नहीं है की वह एक बेहतर कप्तान हैं। उन्होंने आईपीएल में भी अब तक शानदार कप्तानी की है। उन्होंने आईपीएल में रिकॉर्ड 5 बार ट्रॉफी जीती है। वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनाया गया। भारतीय टीम के कप्तान के रूप में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है।
हिटमैन का अजेय रिकॉर्ड
कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अब तक 9 सीरीज खेली है। जिसमें से उन्हें एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। हालांकि एशिया कप में भारत को उनकी कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने अब तक एक भी सीरीज नहीं हार है। परमानेंट कप्तान के रूप में उन्होंने 6 टी20 सीरीज, 2 वनडे सीरीज और एक टेस्ट सीरीज खेली है। जिसमें से उन्होंने सबमे जीत हासिल की है। वहीं अब तक उन्होंने 42 टी20 मैच में भारत का नेतृत्व किया है। जिसमें से उन्होंने 33 मैच जीते हैं। आइए नजर डालें रोहित शर्मा की कप्तानी के कमाल के आंकड़ों पर।
बायलेट्रल सीरीज में रोहित की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन
- जीत 3-0 (3) vs न्यूजीलैंड (T20Is)
- जीत 3-0 (3) vs वेस्टइंडीज (T20Is)
- जीत 3-0 (3) vs वेस्टइंडीज (ODIs)
- जीत 3-0 (3) vs श्रीलंका (T20Is)
- जीत 2-0 (2) vs श्रीलंका (Tests)
- जीत 2-1 (3) vs इंग्लैंड (T20Is)
- जीत 2-1 (3) vs इंग्लैंड (ODIs)
- जीत 4-1 (5) vs वेस्टइंडीज (T20Is)
- जीत 2-1 (3) vs ऑस्ट्रेलिया (T20Is)
आसान नहीं होगी भारतीय चुनौती
भारत ने हाल ही में टी20 विश्व कप की गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी। भारत को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। भारत ने घर पर अभी तक साउथ अफ्रीका से एक भी टी20 सीरीज नहीं जीती है। रोहित शर्मा के पास इस सीरीज को जीत रिकॉर्ड बनाने का मौका है। रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को देखते हुए साउथ अफ्रीका के लिए भारत की चुनौती आसानी नहीं होगी।
यह भी पढ़े:
सूर्य कुमार यादव नंबर वन, जानिए कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज!
IND vs SA : टीम इंडिया का साथ छोड़कर हार्दिक पांड्या नई यात्रा पर रवाना
ICC T20 Rankings: टीम इंडिया को टी20 रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, इंग्लैंड-पाकिस्तान छूटे बहुत पीछे